Friday , March 29 2024 2:28 PM
Home / News / बारिश के कारन रद्द हुआ दूसरा टी-20, वेस्ट इंडीज ने भारत से 1-0 से श्रृंखला जीती

बारिश के कारन रद्द हुआ दूसरा टी-20, वेस्ट इंडीज ने भारत से 1-0 से श्रृंखला जीती

 

rain-stopped-match_147240इंडियन इनिंग में दो ओवर के बाद बारिश होने की वजह से मैच रोक देना पड़ा। इसके बाद ग्राउंड की खराब हालत को देखते हुए मैच रद्द घोषित कर दिया गया।

फ्लोरिडा (अमेरिका).लॉडरहिल में हुई जोरदार बारिश के बाद भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच रद्द घोषित कर दिया गया। मैच में पहले खेलते हुए वेस्ट इंडीज की टीम 19.4 ओवर में 143 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारत ने दो ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे। लेकिन फिर बारिश आ गई और बाकी का मैच नहीं हो सका। मैच रोके जाने के वक्त रोहित शर्मा (10) और अजिंक्य रहाणे (4) क्रीज पर थे। इस मैच के रद्द होने के बाद भारत ने दो मैचों की ये सीरीज 0-1 से गंवा दी।क्यों नहीं निकल सका मैच का रिजल्ट…

– इस मैच में भारतीय टीम काफी अच्छी स्थिति में थी और उसके जीतने के काफी चांस भी थे लेकिन बारिश ने आकर सबकुछ बिगाड़ दिया।

– मैच का फैसला डकवर्थ लुईस पद्धति से हो सकता था, लेकिन इसके लिए भारत की इनिंग में कम से कम 5 ओवर फेंके जाने जरूरी थे।

– लेकिन भारत की इनिंग में केवल दो ओवर ही फेंके जा सके, इसलिए मैच रद्द घोषित कर दिया गया।

मैच शुरू होने में देरी का खामियाजा भारत ने भुगता

– सीरीज का दूसरा मैच तय वक्त से करीब 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ। देर से शुरू होने की वजह तकनीकी समस्या बताई गई।

– इस देरी का खामियाजा टीम इंडिया को सीरीज गंवाकर उठाना पड़ा। क्योंकि अगर मैच तय वक्त पर शुरू हुआ होता तो मैच का रिजल्ट निकल सकता था।

– तय समय पर मैच होने पर भारत की इनिंग भी जल्दी शुरू होती और भारत की इनिंग में 5 से ज्यादा ओवर हो गए होते।

– ऐसे में डकवर्थ लुईस मेथड से मैच का रिजल्ट निकल सकता था। लेकिन देर से शुरू होने की वजह से भारत की इनिंग में केवल दो ओवर ही हो सके।

– भारत ने टी-20 सीरीज 0-1 से गंवा दी। इससे पहले शनिवार को हुए बेहद रोमांचक मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को 1 रन से हराया था।

कैसी रही थी वेस्ट इंडीज की इनिंग

– दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज की पूरी टीम 19.4 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गई।

– मैच में भारत की शानदार बॉलिंग के आगे वेस्ट इंडीज का कोई बैट्समैन नहीं टिक सका और थोड़ी-थोड़ी देर में उसके विकेट लगातार गिरते रहे।

– जॉनसन चार्ल्स को छोड़ वेस्ट इंडीज का कोई बैट्समैन 19 रन से ज्यादा रन नहीं बना सका।

– वेस्ट इंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स (43 रन), लेंडल सिमंस (19 रन) और कार्लोस ब्रेथवेट (18 रन) हाईएस्ट स्कोरर रहे।

– भारत की ओर से अमित मिश्रा ने 3 तो वहीं आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मो. शमी ने 2-2 विकेट लिए।

मैच में इंडियन बॉलर्स की परफॉर्मेंस

अमित मिश्राः 4 ओवर/ 24 रन/ 3 विकेट

आर. अश्विनः 3 ओवर/ 11 रन/ 2 विकेट

जसप्रीत बुमराहः 4 ओवर/ 26 रन/ 2 विकेट

मो. शमीः 2.4 ओवर/ 31 रन/ 2 विकेट

भुवनेश्वर कुमारः 4 ओवर/ 36 रन/ 1 विकेट

कैसे गिरे वेस्ट इंडीज के विकेट

– वेस्ट इंडीज को पहला झटका चौथे ओवर में मो. शमी ने दिया। उन्होंने पिछले मैच में सेन्चुरी लगाने वाले इविन लुईस को अमित मिश्रा के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया।

– लुईस 6 बॉल खेलकर केवल 7 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 1 चौका भी लगाया।

– अमित मिश्रा ने छठे ओवर में वेस्ट इंडीज को दूसरा झटका दिया। उन्होंने खतरनाक दिख रहे जॉनसन चार्ल्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया।

– चार्ल्स 25 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

– वेस्ट इंडीज का तीसरा विकेट दसवें ओवर में गिरा। जब आर. अश्विन की बॉल पर लेंडल सिमंस, धोनी के हाथों स्टंप हो गए।

– सिमंस 19 बॉल पर 19 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 3 चौके भी लगाए।

– इसके बाद अगला और चौथा विकेट मार्लोन सैमुअल्स (5 रन) का रहा। वे 11वें ओवर में बुमराह की बॉल पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए।

– कीरोन पोलार्ड (13 रन) के रूप में वेस्ट इंडीज को पांचवां झटका लगा। उन्हें आर. अश्विन ने lbw कर दिया।

– जब पोलार्ड आउट हुए तब टीम का स्कोर 5 विकेट पर 92 रन था।

– जसप्रीत बुमराह ने 13वें ओवर में आंद्रे फ्लेचर (3 रन) को बोल्ड कर वेस्ट इंडीज को छठा झटका दिया।

– वेस्ट इंडीज को सातवां विकेट अमित मिश्रा ने 16वें ओवर में दिया। उन्होंने ड्वेन ब्रावो को 3 रन पर बोल्ड कर दिया।

– भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में आंद्रे रसेल (13 रन) को आउट कर आठवां विकेट गिराया।

– अमित मिश्रा ने कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट को आउट कर वेस्ट इंडीज को नौवां झटका दिया।

– ब्रेथवेट 10 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

किसने जीता था टॉस

– टी-20 सीरीज के लगातार दूसरे मैच में इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

– विस्फोटक बैट्समैन क्रिस गेल आज का मैच भी नहीं खेले। टॉस के दौरान वेस्ट इंडीज के कप्तान कार्लाेस ब्रैथवेट ने बताया कि उनकी चोट ठीक नहीं हुई है।

– वहीं भारत ने इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी की जगह लेग स्पिनर अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया था।

– इससे पहले शनिवार को हुए बेहद रोमांचक और हाई स्कोरिंग मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को 1 रन से हरा दिया था।

वेस्ट इंडीज का स्कोर बोर्डः

बैट्समैन रन बॉल 4 6
जॉनसन चार्ल्स कै. रहाणे बो. मिश्रा 43 25 5 2
इविन लुईस कै. मिश्रा बो. शमी 7 6 1 0
मार्लोन सैमुअल्स कै. धोनी बो. बुमराह 5 10 0 0
लेंडल सिमंस स्टंपिंग धोनी बो. अश्विन 19 19 3 0
आंद्रे फ्लेचर बो. बुमराह 3 9 0 0
कीरोन पोलार्ड lbw बो. अश्विन 13 8 1 1
आंद्रे रसेल कै. कोहली बो. कुमार 13 15 0 1
ड्वेन ब्रावो बो. मिश्रा 3 6 0 0
कार्लोस ब्रेथवेट बो. मिश्रा 18 10 2 1
सुनील नारायण नॉट आउट 9 7 0 1
सैमुअल बद्री बो. शमी 1 4 0 0

प्लेइंग इलेवन

इंडिया महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा।

वेस्ट इंडीज कार्लोस ब्रेथवेट(कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, इविन लुईस, जॉनसन चार्ल्स, कीरोन पोलार्ड, लेंडल सिमन्स, मार्लोन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री, सुनील नारायण।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *