Wednesday , October 15 2025 11:42 AM
Home / Entertainment / Bollywood / क्या आइडिया चुराकर बनाई गई थी प्रभास की ये हिट फिल्म?

क्या आइडिया चुराकर बनाई गई थी प्रभास की ये हिट फिल्म?


मुंबईः जल्‍द ही ‘बाहुबली’ और बॉलीवुड की ‘हसीना’ रोमांस करते नजर आने वाले हैं, लेकिन लगता है बाहुबली, इस हसीना को इंप्रैस करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहता है। दरअसल ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘बाहुबली’ के एक्‍टर प्रभास की अगली फिल्‍म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और सबसे बड़ा सवाल बना हुआ था कि आखिर कौन इस फिल्‍म में प्रभास के साथ रोमांस करते नजर आएगी। लेकिन कई खबरों को अफवाहें साबित करते हुए आखिरकार इस फिल्‍म से श्रद्धा कपूर का नाम जुड़ गया है। ऐसे में प्रभास ने अपनी इस नई हीरोइन को हैदराबादी बिरियानी खिलाकर इंप्रैस करने की कोशिश की।

पर अगर बात करें बाहुबली फेम स्टार प्रभास की अगली फिल्म कानूनी उलझन में फंस गई है। एक उपन्यास के लेखक ने इस फिल्म के निर्माताओं पर कहानी चुराने का आरोप लगाया है।

प्रभाष की ये फिल्म 2011 में आई मि. परफेक्ट है। इसमें उनके अलावा काजल अग्रवाल, तापसी पन्नू भी लीड रोल में थीं। इसकी कहानी एक ऐसे शख्स के आसपास घूमती है, जो सेल्फ सेंटर्ड है और बाद में उसे फैमिली वैल्यूज का मतलब समझ आता है। इस फिल्म के निर्माता दिल राजू पर लेखिका श्यामला रानी ने आरोप लगाया है कि फिल्म मि. परफेक्ट का आइडिया उनके उपन्यास ‘ना मानासू निन्नू कोरे’से चुराया गया है। इस उपन्यास को उन्होंने 2011 में लिखा था। इसी साल ये प्रकाशित हुआ। इसकी स्टोरी को निर्माता और निर्देशक ने बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल किया है।

लेखिका ने फिल्मकारों के खिलाफ कोर्ट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। मधोपुर पुलि‍स ने प्रोड्यूसर दिल राजू, को-प्रोड्यूसर सिरीष व लक्ष्मी और डायरेक्टर के. दशरथ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। श्यामला रानी का कहना है कि जब उन्होंने टीवी पर 2013 में ये फिल्म देखी तो उन्हें लगा कि इसकी कहानी उनके उपन्यास से मिलती-जुलती है।