
‘फ्रेंड्स’ की एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन से अपने लॉस एंजिल्स वाले घर में थीं, जब एक शख्स कार लेकर उनके घर में घुस गया। आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है और हर एंगल से मामले की जांच चल रही है। जिस वक्त ये हादसा हुआ, एक्ट्रेस घर पर ही थीं।
फेमस सीरीज ‘फ्रेंड्स’ में रेचल ग्रीन का किरदार निभाकर देश-दुनिया में फेमस होने वाली अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके लॉस एंजिल्स वाले घर के गेट में एक शख्स ने अपनी कार घुसा दी। उस समय एक्ट्रेस घर के अंदर ही थीं। इस मामले को लेकर पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को मौके से पकड़ लिया और पुलिस के आने तक उसे हिरासत में रखा। मामला चोरी का बताया जा रहा था।
Jennifer Aniston अपने LA वाले घर में थीं। दोपहर करीब 12:20 बजे कार उनके घर में घुसी। ड्राइवर की अभी तक पहचान सार्वजनिक रूप से नहीं की गई है। कथित तौर पर वो 70 के दशक का शख्स है। लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के अधिकारियों ने संभावित चोरी के रूप में शुरू में रिपोर्ट की गई घटना पर तुरंत कार्रवाई की। हालांकि, शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि यह घटना आकस्मिक हो सकती है।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हो सकता है मामला – जांच से जुड़े सूत्रों ने एबीसी न्यूज को बताया कि जेनिफर एनिस्टन के घर पर पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स ने ड्राइवर को हिरासत में लिया और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया। वो अभी भी पुलिस हिरासत में है। उसके खिलाफ नुकसान पहुंचाने के लिए गुंडागर्दी के आरोप में मामला दर्ज होने की उम्मीद है।
Home / Entertainment / ‘फ्रेंड्स’ की ‘रेचल’ जेनिफर एनिस्टन के घर चोरी या मामला कुछ और? कार लेकर गेट में घुसा शख्स, पुलिस ने पकड़ा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website