Sunday , September 28 2025 9:04 PM
Home / Sports / वसीम अकरम तो ‘देशद्रोही’ निकले, भारत के लिए दिया बड़ा बयान, पाकिस्तानी पगला गए होंगे!

वसीम अकरम तो ‘देशद्रोही’ निकले, भारत के लिए दिया बड़ा बयान, पाकिस्तानी पगला गए होंगे!


एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में जीत के लिए फेवरेट माना है।
भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में भिड़ने के लिए तैयार है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को यह मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। इससे पहले हुए दो मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली थी। पाकिस्तान को टूर्नामेट में भारत के अलावा कोई और देश नहीं हराया पाया है। यही वजह है कि फाइनल के रोचक होने की पूरी उम्मीद है।
अकरम ने भारत को फेवरेट बताया – पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत को फाइनल में फेवरेट बताया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को सुझाव दिया है। उन्होंने कहा, ‘फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच है। भारत निश्चित रूप से फेवरेट है, लेकिन कुछ भी हो सकता है। पाकिस्तान को आत्मविश्वास और लय बनाए रखनी होगी। उन्हें खुद पर विश्वास रखना होगा और समझदारी से क्रिकेट खेलना होगा। अगर पाकिस्तान शुरुआती विकेट ले लेता है तो वह भारत को बैकफुट पर धकेल सकता है। मुझे उम्मीद है कि अंत में बेस्ट टीम ही जीतेगी।’
पावरप्ले में ही मैच खत्म कर दे रहा भारत – भारतीय टीम ने दोनों ही मैचों में पावरप्ले में ही पाकिस्तान की हार पक्की कर दी थी। ग्रुप राउंड के मैच में भारत के सामने जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य था। भारत ने शुरुआत 6 ओवर में ही 61 रन ठोककर जीत लगभग तय कर दी। सुपर-4 में पाकिस्तान ने अच्छी बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 171 रन टांगे। इस बार पावरप्ले में भारत ने बिना विकेट खोए 69 रन बना दिए। बीच के ओवर में पाकिस्तान ने अच्छी बॉलिंग की लेकिन तेज शुरुआत की वजह से भारतीय टीम पर दबाव नहीं आया।