Sunday , December 21 2025 6:39 PM
Home / News / हमने कभी नहीं तोड़ा वादा… डोनाल्ड ट्रंप के सीक्रेट परमाणु परीक्षण के दावे पर आया चीन का जवाब, कर दी खास अपील

हमने कभी नहीं तोड़ा वादा… डोनाल्ड ट्रंप के सीक्रेट परमाणु परीक्षण के दावे पर आया चीन का जवाब, कर दी खास अपील

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु हथियारों के परीक्षण फिर से शुरू करने की अपनी योजना को सही ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान और चीन भी न्यूक्लियर टेस्ट कर रहे हैं। हालांकि चीन ने गुप्त रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण करने से इनकार करते हुए ट्रंप के दावे को खारिज किया है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा कि बीजिंग ने परमाणु हथियारों के परीक्षण पर दशकों से जारी अनौपचारिक रोक को नहीं तोड़ा है। बीजिंग आत्मरक्षात्मक परमाणु रणनीति पर कायम है और परमाणु परीक्षण पर अपने प्रतिबंध का पालन करता है।
ट्रंप के आरोपों से संबंधित सवालों के जवाब में माओ ने कहा कि चीन ने परमाणु परीक्षण स्थगित करने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन किया है। उन्होंने कहा, ‘जिम्मेदार परमाणु हथियार संपन्न देश होने के नाते चीन शांतिपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। परमाणु हथियारों के पहले इस्तेमाल ना करने की नीति और आत्मरक्षा पर केंद्रित परमाणु रणनीति का पालन करता है। बीजिंग अपने परमाणु परीक्षण स्थगन का पालन करता है।’
अमेरिका से संयम की अपील – चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बीजिंग अमेरिका से परमाणु परीक्षण पर स्थगन को बरकरार रखने का आह्वान करता है। चीन को उम्मीद है कि अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय परमाणु निरस्त्रीकरण और अप्रसार व्यवस्था की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगा और वैश्विक रणनीतिक संतुलन और स्थिरता बनाए रखा जाएगा।