Tuesday , July 1 2025 2:06 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘वेडिंग एनिवर्सरी’: ये फिल्म दिखाएगी नाना पाटेकर का रोमांटिक अवतार

‘वेडिंग एनिवर्सरी’: ये फिल्म दिखाएगी नाना पाटेकर का रोमांटिक अवतार

11
अभिनेता नाना पाटेकर अपनी नई फिल्‍म ‘वेडिंग एनवर्सरी’ के साथ जल्द बॉलीवुड में वापसी कर रहे है। इस फिल्म में वह रोमांस करते नजर आएंगे। यह फिल्‍म 17 फरवरी को रिलीज हो रही है। कमर्शियल और लीक से हटकर कई फिल्‍में कर चुके नाना ने बीते कुछ दशक में खुद को अलग तौर पर साबित किया है।

अपनी रोमांटिक फिल्म ‘वेडिंग एनिवर्सरी’ के ट्रेलर लॉन्‍च पर नाना ने कहा- “चूंकि, मैं रंगमंच से हूं, इसलिए इस तरह की फिल्मों में काम का आनंद लेता हूं, जो आपको चुनौती देती है और कला को निखारती है। मुझे व्यावसायिक और लीक से हटकर फिल्मों के साथ प्रयोग करना पसंद है।”

अपनी नई फिल्‍म पर वह कहते हैं कि यह आकर्षक और मनोरंजक कहानी है। वेलकम बैक’ जैसी व्यावसायिक फिल्म का हिस्सा बनने के बाद इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे काफी संतुष्टि मिली।” सुधांशु झा के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी एक जोड़े (प्रियांशु चटर्जी और माही गिल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी शादी की सालगिरह मनाने गोवा पहुंचते हैं। ‘वेडिंग एनिवर्सरी’ 17 फरवरी को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *