Saturday , August 2 2025 12:27 PM
Home / Off- Beat / गया था चोरी करने, नरम बिस्तर और AC मिला तो सो गया, गिरफ्तार

गया था चोरी करने, नरम बिस्तर और AC मिला तो सो गया, गिरफ्तार


थाईलैंड का है यह मामला : वो कहते हैं ना, नींद न जाने टूटी खाट! लेकिन जब किसी को नरम बिस्तर और AC मिल जाए तो कौन नींद आगोश में नहीं खोना चाहेगा? दरअसल, थाईलैंड से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स कथिततौर पर चोरी के इरादे से रात के अंधेरे में एक घर में घुसा था। जनाब ने कीमती सामान भी समेट लिया था! लेकिन उसे नींद आ रही थी। ऐसे में उसने एक कमरे का एसी चलाया और वहां मौजूद नरम बिस्तर पर आराम फरमाने लगा। फिर क्या, जब बंदे की आंख खुली तो उसके सामने पुलिस थी।
रात 2 बजे घुसा था घर में… : ‘थाई मीडिया’ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला थाईलैंड के सेंट्रल Phetchabun प्रांत का है। यहां एक 22 साल का शख्स रात के 2 बजे चोरी के इरादे से एक घर में घुसा। जब उसे नींद महसूस हुई तो उसने घर के एक कमरे का एसी चलाया और वहीं बिस्तर पर सो गया। हालांकि, जब सुबह घर के मालिक ने उसे अपनी बेटी के कमरे में सोते देखा तो वह हक्का-बक्का रह गया और उसने शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया।
चल रहा था बेटी के कमरे का एसी : रिपोर्ट के मुताबिक, घर का मालिक एक पुलिस ऑफिसर है। वह जब सुबह उठा तो उसने पाया कि उसकी बेटी के कमरे का एसी चल रहा है। हालांकि, उसकी बेटी घर से बाहर गई हुई थी। ऐसे में उसने खिड़की से बेटी के कमरे में झांका और पाया कि एक अंजान आदमी उसकी बेटी के बिस्तर पर रजाई ओढ़े आराम से सो रहा है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार… : इसके बाद घर का मालिक तुरंत कमरे में गया और उस शख्स को चिल्लाकर जगाया। दिलचस्प बात ये है कि जब बंदा आंख मलते हुए उठा तो उसका अंदाज ऐसा था मानो उसे पता ही ना हो कि माजरा क्या है! बताया गया कि पुलिस ने शख्स को चोरी और गैर कानूनी तरीके से किसी के घर में दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।