वेस्टर्न डिजिटल एक ब्रांड के तौर पर अलग होगा। यह सैनडिस्क से अलग ब्रांड के तौर पर काम करेगा। वैसे तो साल 2023 से दोनों ब्रांड के अलग होने की बात चल रही है। जिसे अब फाइनल अंजाम दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..
पैन ड्राइव और हार्ड डिस्क बनाने वाली कंपनी वेस्टर्न डिजिटल ने अपना कारोबार Sandisk से अलग करने का निर्णय लिया है। वैसे तो साल 2023 से दोनों ब्रांड को अलग करने की प्लानिंग चल रही है, जिसे फाइनल अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में वेस्टर्न डिजिटल और सैनडिस्क दोनों अलग-अलग ब्रांड होंगे। रिपोर्ट की मानें, तो सैनडिस्कट एक स्टैंडअलोन ब्रांड होगा। बता दें कि दोनों ब्रांड के अलग होने से पहले हाल ही में वेस्टर्न डिजिटल की ओर से 8TB SSD को लॉन्च किया गया था, जो कि वेस्टर्न डिजिटल ब्लैक SN850X सीरीज की हिस्सा थी। इसने 1TB, 2TB और 4TB मॉडल को ज्वाइन किया है।
दोनों ब्रांड अलग-अलग करेंगे काम – कंपनी के ऐलान की मानें, तो दोनों ब्रांड की वेबसाइट अलग हो गई हैं। जहां वेस्टर्न डिजिटल को वेस्टर्न डिजिटिल डॉट कॉम के नाम से जाना जाएगा। वही सैनडिस्क डॉट कॉम को फ्लैश टेक्नोलॉजी के साथ SSDs, मेमोरी कार्ड, यूएसबी फ्लैश ड्राइवल के लिए रखा गया है। सैनडिस्क की ओर से रिफ्रेश कॉरपोरेट ब्रांड को पेश किया गया है।
सैनडिस्क के लोगो में किया गया बदलाव – सैनडिस्क के लोगो में बदलाव किया गया है, जहां पहले तक सैनडिस्क का लोगो SanDisk हुआ करता था, जिसे बदलकर SANDISK कर दिया गया है। इस सिंगल पिक्सल के साथ सैनडिस्क पहले से ज्यादा बोल्ड विजुअल लैग्वेज के साथ आती है। बता दें कि वेस्टर्न डिजिटल ने साल 2016 में सैनडिस्क का अधिग्रहण किया था।
सैनडिस्क की नई ड्राइव हुई लॉन्च – सैनडिस्क के पास एक्सटर्नल सॉलिड स्टेट ड्राइव की लंबी रेंज भारत में मौजूद है। इसके 4TB डिस्क ड्राइव की कीमत 39,999 रुपये हैं, जबकि 8TB ड्राइव की कीमत 72,999 रुपये है। यह ड्राइव तीन साल की वॉरंटी के साथ आती है।
मिलेगी सुपर फास्ट स्पीड – सैनडिस्क की ड्राइव में यूजर्स फोटो के साथ वीडियो को स्टोर कर सकते हैं। साथ ही CAD फाइल्ड, 3D रेंडर्स, बड़ी एआई जनरेटेड फाइल्स, म्यूजिक लाइब्रेरी, जरूरी दस्तावेज को स्टोर कर सकते हैं। इसमें 8K वीडियो को 1000MB/sl स्पीड पर रीड कर पाएंगे। ऐसे में इसमें फोटो और वीडियो का फास्ट बैकअप मिलेगा।