
सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर तलविंदर इन दिनों चर्चे में हैं। नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में दिशा पाटनी के साथ उनका नाम जोड़ा गया। दोनों को वहां साथ ही देखा गया। तब से खबर है कि वे डेटिंग कर रहे हैं। लेकिन क्या आपने अब तक तलविंदर का चेहरा देखा है! सबका यही सवाल है, आइए जवाब देते हैं।
सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर तलविंदर तब सुर्खियों में छा गए जब इंटरनेट पर लोगों ने नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में दिशा पाटनी को उनका हाथ पकड़े देखा। वीडियो वायरल होने के बाद से इस जोड़ी के बारे में खूब बातें हो रही हैं। हालांकि, इस जोड़ी ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन खबरों ने तलविंदर को चर्चा में ला दिया है। आइए उनके बारे में और जानें।
दिशा पाटनी और पंजाबी सिगर तलविंदर को लेकर डेटिंग की खबरें जोरों पर हैं। वैसे तो तलविंदर अपने सोशल मीडिया पोस्ट या कहीं भी कभी अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें पता भी नहीं कि वो दिखते कैसे हैं। इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सवाल भी इसी को लेकर हैं कि उनका चेहरा कैसा दिखता है। लेकिन कहा गया कि पहली बार नूपुर और स्टेबिन की शादी के वायरल वीडियो में आखिरकार सिंगर का चेहरा सामने आ गया है, इंटरनेट पर लोगों का मानना है कि यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि पंजाबी गायक तलविंदर हैं।
क्या दिख चुका है तलविंदर का चेहरा ? – नूपुर और स्टेबिन की शादी के वीडियो को देखने के बाद कई लोगों को पता चला है कि तलविंदर कैसे दिखते हैं। इससे पहले किसी ने उनकी शक्ल नहीं देखी थी। हालांकि, इसे लेकर किसी ने भी पुष्टि नहीं की है कि वो वही हैं या कोई और।
कौन हैं पंजाबी सिंगर तलविंदर? – खबरों के मुताबिक, तलविंदर का जन्म 1997 में पंजाब के तरन तारन में हुआ था, 14 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ सैन फ्रांसिस्को में बस गए थे। इस बदलाव का असर उनके संगीत पर पड़ा क्योंकि उन्हें कई संस्कृतियों को जानने का मौका मिला। उन्होंने अपने संगीत में पंजाबी जड़ों के साथ-साथ वेस्टर्न हिप-हॉप, आर एंड बी और इलेक्ट्रॉनिक सिंथेसाइजर को भी ऐड किया।
Home / Entertainment / Bollywood / कैसे दिखते हैं तलविंदर! दिशा पाटनी के BF ने कभी नहीं दिखाया चेहरा, हसीन GF से 84.67% कम है नेट वर्थ
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website