Wednesday , December 31 2025 7:08 PM
Home / Lifestyle / ये रिश्ते में स्पार्क क्या होता है? जो आए दिन हर कपल बोलता है ‘अब नहीं रहा’, जान लिया तो संभाल लेंगे रिश्ता

ये रिश्ते में स्पार्क क्या होता है? जो आए दिन हर कपल बोलता है ‘अब नहीं रहा’, जान लिया तो संभाल लेंगे रिश्ता


रिश्तों में प्यार और उत्साह बनाए रखने के लिए छोटे-छोटे प्रयास बहुत असरदार होते हैं। रोज प्यार भरी बातें करें, सरप्राइज दें और एक-दूसरे की तारीफ करें। हफ्ते में एक दिन सिर्फ पार्टनर के लिए निकालें। साथ में वक्त बिताने और एक-दूसरे को समझने से रिश्ते मजबूत होते हैं। छोटी-छोटी कोशिशें प्यार में ताजगी लाती हैं।
रिलेशनशिप हो या शादी, समय के साथ रिश्तों की चमक फीकी पड़ना आम बात है। जिम्मेदारियों और भागदौड़ भरी जिंदगी में कपल्स अक्सर एक-दूसरे के लिए वक्त निकालना भूल जाते हैं। ऐसे में रिश्ते में दूरी और बोरियत महसूस होने लगती है। अगर आप भी अपने रिश्ते में वही पुरानी गर्माहट और उत्साह वापस लाना चाहते हैं, तो छोटे-छोटे बदलाव बेहद असरदार हो सकते हैं। खुलकर बातचीत करना, साथ में क्वालिटी टाइम बिताना, सरप्राइज देना, एक-दूसरे की तारीफ करना और पुरानी यादों को दोहराना रिश्ते को फिर से मजबूत बनाता है। थोड़ी सी कोशिश और समझदारी से प्यार में दोबारा ताजगी लाई जा सकती है।
आपको बता दें कि रिश्ते को खास बनाए रखने के लिए रोज कुछ नया करना जरूरी है, लेकिन इसके लिए बड़ी कोशिशों की जरूरत नहीं होती। छोटी-छोटी बातों से भी पार्टनर को खुश किया जा सकता है। हर दिन एक-दूसरे से प्यार भरी बातें करें, क्यूट मैसेज भेजें और कभी बिना वजह फूल या छोटा सा तोहफा ले आएं। साथ में थोड़ा वक्त बिताना और एक-दूसरे की अहमियत समझना रिश्ते में प्यार और स्पार्क को हमेशा बनाए रखता है।
एक साथ बिताएं वक्त – हफ्ते में एक दिन सिर्फ एक-दूसरे के लिए तय करें। इस दौरान फिल्म देखें, साथ में टहलें या घर पर मिलकर खाना बनाएं। यह समय रिश्ते को मजबूत बनाता है। ऐसे में मोबाइल और बाहरी दुनिया से दूरी बनाकर सिर्फ अपने पार्टनर पर ध्यान दें।
सरप्राइज और तारीफें – अक्सर समय के साथ हम एक-दूसरे की तारीफ करना भूल जाते हैं। जिम्मेदारियों में इतने उलझ जाते हैं कि पार्टनर को सरप्राइज देना भी छूट जाता है। ऐसे में समय-समय पर उनकी तारीफ करना या प्यार भरा सरप्राइज देना रिश्ते में नई जान डाल देता है। छोटा सा गिफ्ट, अचानक डिनर डेट या किसी पुरानी याद को फिर से जीना दिलों को करीब लाता है। ये छोटी-छोटी कोशिशें रिश्ते में रोमांस और रोमांच बनाए रखने में मदद करती हैं।