
न्यूयार्क: एेसी खबर है कि न्यू जर्सी में पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपने प्रदर्शन के दौरान एक प्रशंसक पर बरस पड़े। प्रशंसक ने मंच पर टोपी फेंक दी थी। खबर के अनुसार, अटलांटिक सिटी में प्रदर्शन के दौरान 22 वर्षीय गायक एक प्रशंसक पर उस समय कथित तौर पर बरस पड़े जब उसने उनपर अपनी टोपी फेंक दी थी। वह टोपी को एक उपहार के रूप में दे रही थी।
बीबर ने अपने प्रदर्शन के बीच में प्रशंसक से कहा, ‘‘तुम जो कुछ भी मंच पर फेंकने की कोशिश कर रही हो, चाहे वह तुम्हारी टोपी हो या कुछ और, मुझे वह नहीं चाहिए।’’ हालांकि बीबर को जल्द ही आपनी इस गलती का एहसास हो गया उन्होंने अपनी ‘‘घटिया’’ टिप्पणी के लिए माफी मांगी लेकिन इस बात को भी स्वीकर किया कि इस घटना ने संगीत के आनंद को फीका कर दिया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website