Tuesday , September 10 2024 6:53 PM
Home / Off- Beat / …अरे ऐसा क्या हुआ, जो इस जोड़े की शादी की ‘भयानक’ तस्वीरें हो गईं वायरल

…अरे ऐसा क्या हुआ, जो इस जोड़े की शादी की ‘भयानक’ तस्वीरें हो गईं वायरल

bad-wedding-1कई लोगों की शादी की कहानी किसी परी कथा जैसी होती है, लेकिन इस जोड़े के साथ ऐसा नहीं हुआ। एक नई नवेली दुल्हन ने फेसबुक पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर लोगों को चेताया कि कैसे एक कैमरा आपकी यादगार पलों को भयानक ख्वाब में बदल सकता है।
जैक्लिन यिंग ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘आप तब क्या करेंगी, जब आपको आपकी शादी की तस्वीरें मिलती हैं और आप उसमें बेहद निराश दिख रही हों? क्या आप गुस्सा होंगी? उन्हें देखेंगी और इन पर आंसू बहाएंगी?’
उन्होंने इसके 21 उदाहरण भी पेश किए हैं, जिन्हें आप कोडक मोमेंट (याद है न?) तो कतई नहीं कह सकते। उनकी तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर भी खूब चुटकी ली जा रही है।
और अब मैशेबल सहित कई वेबसाइटों पर उनके किस्से चल रहे हैं। शायद इससे उन खराब तस्वीरों से जुड़ी कुछ अच्छी यादें उन्हें मिल जाएं।
वहीं फेसबुक पोस्ट में जिस फोटोग्राफर पर उन्होंने अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया था, उसने अब इस दुल्हन को कॉफी का न्योता दिया है।