
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संसद के दोनों सदनों की 2 दिसंबर को आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई है। वहीं विदेश यात्रा पर गए पीएम शहबाज शरीफ दौड़े-दौड़े सोमवार रात को इस्लामाबाद वापस आ गए हैं। माना जा रहा है कि इस संसद सत्र में पाकिस्तान-अफगानिस्तान संबंध, सीमा ऑपरेशन और बलूचिस्तान तथा खैबर पख्तूनख्वा इलाके में सुरक्षा चिंता समेत राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर रणनीति बनाई जाएगी। वहीं शीर्ष खुफिया सूत्रों का कहना है कि संसद की इस आपात बैठक के पीछे फील्ड मार्शल असीम मुनीर का हाथ है।
सीएनएन न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मुनीर जरदारी के साथ मिलकर एक नया कमांड ढांचा बनाना चाहते हैं। यह पूरी सुनियोजित कोशिश है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई के शासन वाले खैबर पख्तूनख्वा में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। सूत्रों का कहना है कि खैबर प्रांत में राष्ट्रपति शासन लागू करके पाकिस्तानी सेना तालिबान के हाथों शर्मिंदगी से बचना चाहती है। उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ का आनन-फानन में वापस आना, असीम मुनीर को लेकर नोटिफिकेशन जल्द ही आना और संसद की बैठक बुलाना एक समन्वित प्रयास का हिस्सा है।
जरदारी, मुनीर और शहबाज शरीफ तीनों ही खैबर प्रांत में इमरान खान की पार्टी से निपटने पर रणनीति बनाएंगे। इसके अलावा गाजा में सेना की तैनाती, अमेरिका के साथ खनिज डील जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में खैबर प्रांत में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद वहां क्या ढांचा काम करेगा, इस पर चर्चा होगी। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि अगले 24 घंटे में चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
Home / News / पाकिस्तान में आज अचानक से क्या होने जा रहा? राष्ट्रपति जरदारी ने बुलाई संसद की आपात बैठक, विदेश से भागे-भागे पहुंचे शहबाज
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website