
भारत के साथ संघर्ष खत्म होने के बाद 14 मई 2025 को शाम 4 बजकर 59 मिनट पर अमेरिका के सीनियर अधिकारी पॉल डब्ल्यू. जोन्स को एक ईमेल आया। पॉल डब्ल्यू. जोन्स, पहले पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत थे। वो अब वाशिंगटन में स्थित लॉ और लॉबिंग फर्म स्क्वॉयर पैटन बोग्स में इंटरनेशनल अफेयर्स एडवाइजर के तौर पर काम करते हैं। ये ईमेल पाकिस्तान की तरफ से आया था। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सार्वजनिक तौर पर भारत से जंग खत्म करवाने के लिए धन्यवाद दिया गया था। इसके बाद ईमेल में अमेरिका से संबंध सुधारने के लिए कई तरह के प्रलोभन दिए गये थे, जिनमें टैरिफ, ट्रेड और क्रिटिकल मिनरल्स का जिक्र किया गया था। इस ईमेल के बाद ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने वाइट हाउस की यात्रा की थी, जहां डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात हुई थी।
पाकिस्तान ने जो ईमेल लिखा था, उसके साथ एक पॉलिसी डॉक्यूमेंट भेजा गया था। जिसका टाइटल था ‘एक नया पाकिस्तान-अमेरिका राज्य संबंध।’ इसमें पाकिस्तान ने खुद को अमेरिका का आर्थिक, सुरक्षा और जियो-पॉलिटिकल पार्टनर के तौर पर प्रोजेक्ट किया था। जोन्स वॉशिंगटन एक मंझे हुए डिप्लोमेट हैं और वो कजाकिस्तान और पोलैंड में अमेरिका का राजदूत रह चुके है। अब वो विदेशी सरकारों को अमेरिका को लेकर पॉलिसी बनाने में मदद करते हैं। जोन्स से पाकिस्तान ने कहा कि वो अमेरिकी विदेश विभाग से फिर से जुड़ना चाहता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website