वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के सशक्त दावेदार डोनाल्ड ट्रंप अकसर अपने बयानाें से सुर्खियाें में रहते हैं। लेकिन इस बार उनके विवादाें में अाने की वजह बनी है उनकी पत्नी।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलिना ट्रंप पर चोरी का आरोप लगा है। सीएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, मेलिना पर आरोप है कि उन्होंने क्लीवलैंड में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेशन के दौरान जो भाषण पढ़ा उसका एक हिस्सा अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के 8 साल पुराने भाषण से हूबहू उठाया गया है। मिशेल ने ये भाषण 8 साल पहले 2008 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कंवेशन में पढ़ा था।
मेलिना ने भाषण में कहा, मेरे पेरेंट्स ने जो मुझे सिखाया वो ये है कि आप जीवन में जो भी चाहते हैं, उसके लिए कड़ी मेहनत करें। आप जो भी कहें, जो भी वादा करें, उसे पूरा करें। साथ ही लोगों के साथ सम्मान से पेश आएं।