
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को शनिवार सुबह एक बड़े अमेरिकी हमले में पकड़ लिया गया था। मादुरो को लेकर अमेरिकी अधिकारी न्यूयॉर्क पहुंचे हैं, जहां उनके ऊपर मुकदमा चलाया जाएगा। न्यूयॉर्क पहुंचने पर मादुरो का वीडियो सामने आया है।
अमेरिकी हमले में गिरफ्तार किए गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो न्यूयॉर्क लाया गया है। स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम को मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को लेकर एक विमान न्यूयॉर्क के स्टीवर्ट एयर नेशनल गार्ड बेस पर उतरा। विमान से उतरने के बाद निकोलस मादुरो की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें अमेरिकी अधिकारियों से घिरे वेनेजुएला के नेता के हाथ में हथकड़ी लगी हुई है। मादुरो की न्यूयॉर्क स्थित अमेरिका की ड्रग इनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) एजेंसी की फैसिलिटी में ले जाया गया है।
एक वीडियो सामने आया है जिसमें निकोलस मादुरो को दो DEA अधिकारियों के साथ फैसिलिटी के अंदर जाते हुए दिखाया गया है। इस दौरान वेनेजुएला के नेता मुस्कराते हुए दिखे। उन्होंने अपने साथ चल रहे लोगों से कहा, ‘गुड नाइट, हैप्पी न्यू ईयर।’ मादुरो को शनिवार सुबह वेनेजुएला पर में एक बड़े पैमाने पर किए हए अमेरिकी हमले में पकड़ लिया गया था। बताया गया कि अमेरिकी सैनिकों ने मादुरो को काराकस में एक मिलिट्री बेस से हिरासत में लिया था।
डिटेंशन सेंटर में ट्रांसफर होंगे मादुरो – न्यूयॉर्क पहुंचने पर मादुरो को मैनहट्टन के फेडरल कोर्ट में पेश किए जाने की उम्मीद है, जहां उनके ऊपर आरोप लगाए जाएंगे। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, निकोलस मादुर को अगला ठिकाना न्यूयॉर्क शहर का मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (MDC) होने वाला है। अमेरिकी न्यूज आउटलेट ने MDC को ‘घिनौनी’ और ‘डरावनी हालत वाला’ बताया है, जो गंदगी भरी स्थितियों, कर्मचारियों की कमी, कैदियों की हिंसा और बिजली कटौती के लिए बदनाम है।
1990 के दशक में जेल में भीड़ कम करने के लिए बनाए गए इस डिटेंशन सेंटर में सिंगर आर केली, मार्टिन श्रेली, जेफरी एपस्टीन की सहयोगी सोशलाइनट घिसलेन मैक्सवेल जैसे लोगों को रखा जा चुका है। ड्रग कार्टेल लीडर इस्माइल ‘एल मेयो’ जाम्बाडा गार्सिया को हत्या और ड्रग तस्करी के आरोपों में ट्रायल का इंतजार करते समय यहीं रखा गया था।
'GOOD NIGHT HAPPY NEW YEAR' MADURO 1ST WORDS AT NYC DEA pic.twitter.com/mvCIjOWiXi
— RT (@RT_com) January 4, 2026
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website