Saturday , June 29 2024 5:36 PM
Home / Sports / भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल बारिश से रद्द तो क्या होगा? समझिए पूरा समीकरण

भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल बारिश से रद्द तो क्या होगा? समझिए पूरा समीकरण


टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला हो गया है। सबसे पहले इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की। फिर साउथ अफ्रीका, भारत और अफगानिस्तान को अंतिम चार का टिकट मिला। अब साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला तो भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा। पहला सेमीफाइनल ब्रायन लारा स्टेडियम तो दूसरे गुयाना के प्रोविडेंट स्टेडियम पर होगा।
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं – आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में रिजर्व डे होता है। बारिश की वजह से अगर मैच एक दिन नहीं हो पाया तो वह अगले दिन खेला जाता है। लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं है। दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल में एक ही दिन का गैप है। इसी वजह से रिजर्व डे नहीं रखा गया है। हालांकि पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे है।
बारिश होती रही तो क्या होगा? – भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं है लेकिन उसी दिन 250 मिनट अतिरिक्त आवांटित किए गए हैं। स्थानीय समय अनुसार भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला सुबह 10 बजे शुरू होना है। हालांकि गुयाना में 27 जून को पूरे दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है। ऐसे में सवाल यही है कि अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल नहीं हो पाया तो किसे फाइनल में जगह मिलेगी?
भारतीय टीम खेलेगी फाइनल – बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड का मैच रद्द हुआ तो रोहित शर्मा की टीम फाइनल खेलेगी। नियम के अनुसार बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो सुपर-8 में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी। भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर थी जबकि इंग्लैंड दूसरे नंबर पर। 2020 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल धूल गया था। ऐसे में भारत को ग्रुप राउंड में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में एंट्री मिल गई थी।