Thursday , December 25 2025 3:34 PM
Home / Lifestyle / क्या आपके बच्चें भी स्कूल जाने से कतराते है ?

क्या आपके बच्चें भी स्कूल जाने से कतराते है ?

2
बच्चें अक्सर स्कूल जाने से कतराते है। आपको हमेशा यही सुनने को मिलता होगा की मुझे नहीं जाना स्कूल, मुझे वहां बिल्कुल अच्छा नहीं लगता या फिर पेट, सर दर्द का बहाना। आइए जानते है कि क्या करें जब बच्चा स्कूल न जाएं।

1. बच्चों से पूछें की उन्हें स्कूल में क्या पंसद है क्या नहीं पंसद, उसकी समस्या जानने की कोशिश करें। उसके दोस्तों, सहपाठी, टीचर से भी जरूर बात करें आखिर बच्चा स्कूल क्यों नही आना चाहता।

2. बच्चों से कहे कि स्कूल की अच्छी बातों की एक लिस्ट बनाएं और बुरी बातों की, जिससे आपको यह जानने में मदद होगी कि आपके बच्चें को स्कूल में क्या पेसद है और क्या नहीं पंसद।

3. वह जिस विषय में कमजोर है उसे सिखाने के लिए मनोरंजक तरीके अपनाएं।

4. बच्चों से उनकी मनपंसद बाते करे, उन्हें किन चीजों का शोक है उनसे यह पूछें।

5. उनके लंच बॉक्स में रोज अच्छी अच्छी चीजें बना कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *