
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने दो मैचों की सीरीज के शुरूआती टेस्ट मैच में शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है। टीम में वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के तौर पर स्पिन गेंदबाजी में चार विकल्प है जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले साई सुदर्शन को मौका नहीं मिला है।
साई सुदर्शन प्लेइंग 11 से ड्रॉप – भारत के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में मौका नहीं मिला है। उनको प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली टेस्ट में साई सुदर्शन का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर बोला था। उन्होंने 87 रन की गजब पारी खेली थी। लेकिन, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनको मौका नहीं मिला।
वाशिंगटन सुंदर करेंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी – साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर 3 पर वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने वाले हैं। प्लेइंग 11 में सुंदर ने साई सुदर्शन की जगह ली है। वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। यह एक बहुत बड़ा एक्सपेरिमेंट टीम इंडिया ने किया है। हालांकि, सुंदर एक अच्छे बल्लेबाज हैं। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल (2025) शानदार शतक भी लगाया था।
कागिसो रबाडा चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर – साउथ अफ्रीका के स्टार और अनुभवी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। रिब इंजरी के चलते वह इस टेस्ट से बाहर हो गए। खुद कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस बात की पुष्टि टॉस के वक्त की। रबाडा की जगह प्लेइंग 11 में कॉर्बिन बॉश को जगह मिली है।
कोलकाता टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 – भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
Home / Sports / साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की यह कैसी चाल? साई सुदर्शन प्लेइंग 11 से बाहर, नंबर 3 पर यह ऑलराउंडर खेलेगा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website