Wednesday , June 26 2024 11:55 PM
Home / Business & Tech / WhatsApp वीडियो कॉलिंग हो जाएगी मजेदार! आ रहे ये 3 नए फीचर्स

WhatsApp वीडियो कॉलिंग हो जाएगी मजेदार! आ रहे ये 3 नए फीचर्स


WhatsApp की ओर से जल्द 3 नए फीचर्स को रोलआउट किया जाएगा। ऐसे में वीडियो कॉलिंग करने वालों के मजे आ सकते हैं और आपका कॉलिंग एक्सपीरिएंस पूरी तरह से बदल सकता है। दरअसल वॉट्सऐप के मुकाबले में Apple और Google उतर चुके हैं। ऐसे में वॉट्सऐप अपने यूजरबेस को बचाने के लिए कई नए फीचर्स को रोलआउट कर रहा है।
वॉट्सऐप की ओर से जिन नए फीचर्स को रोलआउट किया जाएगा, उसमें वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन शेयरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस फीचर को हाल ही में वॉट्सऐप बीटा वर्जन में रोलआउट किया गया है। वॉट्सऐप के स्क्रीन शेयरिंग फीचर के रोलआउट के बाद इसकी टक्कर वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल मीट और जूम से मानी जा रही है। यह फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ वीडियो कॉल के दौरान मूवी और अन्य कंटेंट को शेयर करने की सुविधा देता है।
वही अगर दूसरे फीचर की बात करें, तो वॉट्सऐप पर यूजर्स एक साथ 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल कर पाएंगे। मतलब वॉट्सऐप ऑफिस की मीटिंग की जा सकती है, जहां अधिकतम 32 लोगों को शामिल किया जा सकेगा। यूजर्स किसी भी डिवाइस पर वीडियो कॉलिंग के दौरान 32 लोगों के साथ कॉलिंग कर पाएंगे।
वॉट्सऐप जल्द ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने को हाइलाइट कर पाएंगे और ग्रुप एक्टिविटी को लीड कर पाएंगे। इसके अलावा वॉट्सऐप एक अन्य नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर अपने वॉइस मैसेज को सीधा डिवाइस से ट्रांसक्रिप्ट कर पाएंगे। इसे वॉट्सऐप बीटा अपडेट में देखा गया है। जल्द ही इस फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। WABetainfo की रिपोर्ट की मानें, तो इस फीचर यूजर्स को ऐप डेटा से 150MB अतिरिक्त डेटा डाउनलोड करने की सुविधा देगा।