Sunday , September 8 2024 11:45 AM
Home / Business & Tech / WhatsApp का तगड़ा जुगाड़, अब कोई नहीं निकाल पाएगा आपका Mobile नंबर

WhatsApp का तगड़ा जुगाड़, अब कोई नहीं निकाल पाएगा आपका Mobile नंबर


वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया जा रहा है, जो यूजर्स को मोबाइल नंबर एक्सचेंज नहीं करने की सुविधा देता है। मतलब यूजर्स बिना मोबाइल नंबर शेयर किए वॉट्सऐप चैटिंग, वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉल कर पाएंगे। यजूर्स एक यूनीक यूजरनेस बनाकर चैटिंग और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे।
सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप चैटिंग, वॉइस और वीडियो कॉलिंग का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बना हुआ है। लेकिन वॉट्सऐप से किसी का कॉन्टैक्ट निकालना आसान होता है। हालांकि अब वॉट्सऐप की ओर से एक तगड़ा जुगाड़ किया जा रहा है, जिसकी मदद से वॉट्सऐप यूजर्स किसी दूसरे व्यक्ति का मोबाइल नंबर नहीं ले पाएंगे। वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे वॉट्सऐप यूजर मोबाइल फोन की जगह यूजरनेम की मदद से एक दूसरे से कनेक्ट हो सकेंगे।
बिना मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर पाएंगे चैटिंग, कॉलिंग – WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप के नए फीचर में यूजर्स को अपनी प्रोफाइल के लिए यूनीक यूजरनेस बनाने का ऑप्शन दिया जाएगा। यह फीचर बिना मोबाइल नंबर एक्सचेंज के किसी के साथ चैटिंग, वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की छूट देता है। दरअसल जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स बिना मोबाइल नंबर के यूजरनेम की मदद से चलते हैं, उसी तर्ज पर वॉट्सऐप यूजर को यूजरनेम बनाना का ऑप्शन दिया जाएगा।
कैसे बना पाएंगे यूजरनेम
इस प्रॉसेस में आपको एक यूनीक यूजरनेम सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।
यह यूजरनेम उपलब्धता के आधार पर मिलेगा, जिससे आपके यूजरनेम को बाकी से अलग रखा जा सके।
पहले से कॉन्टैक्ट एक्सेस करने वाले आपके कॉन्टैक्ट को हासिल कर पाएंगे।
WhatsApp में सेल्फी क्लिक करके बनाएं खुद का AI Avatar!
जल्द मिलेंगे नए फीचर्स – WABetaInfo की मानें, तो वॉट्सऐप की ओर से यूजरनेम को कब रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मौजूद है। इसके अलावा वॉट्सऐप यूजर सेफ्टी और सिक्योरिटी पर काम होगा। वॉट्सऐप यूजरनेस यूनीक होगा। यह बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह किसी दूसरे वॉट्सऐप यूजरनेस से मैच नहीं करेगा। यूजरनेम में टैग और डिस्क्रिमिनेटर दिया जाएगा। यह आपको बाकी यूजरनेस से अलग बनाएगा। इसके अलावा वॉट्सऐप की ओर से ट्रांसलेशन फीचर पर काम किया जा रहा है।