Wednesday , January 28 2026 11:21 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जब ट्विटर पर काजोल पूछ बैठीं- लंच पर कब आओगे? अजय देवगन ने कुछ यूं दिया जवाब

जब ट्विटर पर काजोल पूछ बैठीं- लंच पर कब आओगे? अजय देवगन ने कुछ यूं दिया जवाब


मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और उनकी अभिनेत्री पत्नी काजोल को इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत कपल में से एक माना जाता है। बता दें कि अजय इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बादशाहो’ की सफलता से काफी खुश हैं। उनकी यह फिल्म अपने चार दिनों में ही 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार चुकी है। इस कामयाबी से वह इतने खुश हैं कि उन्होंने खुद अपने फैंस को हाल ही में इसका शुक्रिया अदा किया। इसके लिए वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ एक सेशन का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों से काफी बातें की। लेकिन इसी में ट्वीस्ट तब आया जब उनकी पत्नी काजोल ने ट्वीट किया।
दरअसल, अजय देवगन फैन्स के सवालों का जवाब ट्विटर पर दे रहे थे। फैन्स उनकी फिल्मों, किरदार से जुड़े कई सवाल कर रहे थे। ऐसे में एक सवाल काजोल ने भी कर डाला, जिसे पढ़ आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
चैट में काजोल ने अजय से पूछ लिया कि वो खाना खाने के लिए घर पर कब तक लौटेंगे। काजोल के इस सवाल पर अजय ने चुटकी लेते हुए कहा कि वो अभी डाइट पर है।