Friday , March 24 2023 12:05 PM
Home / Off- Beat / जब मगरमच्छ के मुंह में जा पहुंचा सांप और फिर

जब मगरमच्छ के मुंह में जा पहुंचा सांप और फिर

snake1-ll
इंडोनेशिया: दुनिया में जीव-जन्तुओं की कई एेसी अजीब तस्वीरें देखने को मिलती हैं जिसे देखने के बाद व्यक्ति सोचने पर मजबूर हो जाता है कि वाकई जो जीव एक दूसरे के दुश्मन है उनके बीच भी एेसी गहरी दोस्ती हो सकती है । एेसी ही कुछ तस्वीरें इंडोनेशिया के क्रोकोडायल ब्रीडिंग सेंटर की हैं जिसे फोटोग्राफर टैंटो येनसेन ने कैमरे में कैद कर लिया ।

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे एक खतरनाक सांप मगरमच्छ की पीठ पर आराम फरमा रहा है और इतना ही नहीं सांप रेंगते हुए मगरमच्छ के मुंह में पहुंच गया लेकिन मगरमच्छ ने सांप को कुछ भी कहने की बजाय उसके साथ खेलना पसंद किया। फोटोग्राफर टैंटो ने बताया कि क्रोकोडायल ब्रीडिंग सेंटर में अचानक मेरी नजर सांप और मगरमच्छ पर पड़ी । जब मैंने सांप को मगरमच्छ की पीठ पर रेंगते हुए देखा तो मुझे पहले लगा कि मगरमच्छ गुस्से में आ जाएगा और सांप पर अटैक कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ । उन दोनों में अच्छी दोस्ती देखने को मिली ।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This