Friday , March 24 2023 12:47 PM
Home / Sports / रियो में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए IOA को जिम्मेदार: मिल्खा सिंह

रियो में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए IOA को जिम्मेदार: मिल्खा सिंह

6
दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह ने आज भारतीय आेलंपिक संघ (आईआेए) पर जमकर हमला बोला और उसे रियो आेलंपिक में भारतीय खिलाडिय़ों के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया। वर्ष 1960 के रोम आेलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाले मिल्खा ने कहा कि पहले के मुकाबले भारतीय खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के स्तर में गिरावट आयी है। मिल्खा ने कहा, ‘‘यह सच है कि हम लोग (रियो में) अच्छा नहीं कर रहे हैं।

इससे पहले के आेलंपिक खेलों में हम लोगों ने बेहतर प्रदर्शन किया था, पदक जीते थे, यहां तक की स्वर्ण, रजत और कांस्य। आईआेए को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व के आेलंपिक की तुलना में भारतीय खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के स्तर में कमी आयी है।’’ रियो आेलंपिक के तीन दिन बाद भारतीय खिलाड़ी एक भी पदक नहीं जीत सके हैं और कल रात 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा मामूली अंतर से पदक से चूक गए थे। मिल्खा ने कहा कि आेलंपिक के बाद आईएआे को इस बाबत एक समीक्षा बैठक बुलानी चाहिए कि किस प्रकार भविष्य में भारतीय खिलाडिय़ों का प्रदर्शन खेलों के इस महाकुंभ में बेहतर हो।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This