
मुंबई: बॉलीवुड में हाल ही में IIFA अवॉर्ड्स को इस साल न्यूयॉर्क में ऑर्गनाइज किया गया है। 14 जुलाई से शुरू हुए IIFA 2017 का पहला दिन में सलमान खान और कैटरीना कैफ भी पहुंचे, जहां पर पहुंच कर उन्होंने वहां के माहोल को हसीन बना दिया था। इसके साथ ही इस इवेंट में सलमान खान, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, वरुण धवन, कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत ने शिरकत की थी। प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सलमान से यह सवाल पूछा गया कि iifa कि लास्ट डेट कब है, तो उन्होंने बिना हिचकिचाते हुए सबके सामने जवाब दिया मुझे सिर्फ एक ही दिन याद जिस दिन कैटरीना का बर्थडे होता है। बता दें कि कैटरीना कैफ का बर्थडे 16 जुलाई को है।अब यह देखना बाकी है कि सलमान किस अंदाज में कैटरीना को बर्थडे विश करते हैं। कैटरीना ने इस फंक्शन के दौरान पिच औरेंज कलर की एक ड्रैस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थी। सलमान तो कैटरीना से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे थे।
Home / Entertainment / Bollywood / जब सबके सामने कैटरीना के लिए सलमान ने कबूल की यह बात, उड़े सबके होश
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website