Wednesday , October 15 2025 12:07 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जब शाहरुख के सामने बच्चों की तरह शर्माई ये एक्ट्रेस

जब शाहरुख के सामने बच्चों की तरह शर्माई ये एक्ट्रेस


अभिनेत्री पत्रलेखा को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से मुलाकात का मौका मिला और उनका कहना है कि वह उनके सामने एक बच्चे की तरह शर्मा पड़ीं।

‘सिटीलाइट्स’ और ‘लव गेम्स’ जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली पत्रलेखा ने रविवार को ट्विटर पर अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

पत्रलेखा ने लिखा, ‘‘सभी आदर में सबसे ऊपर, शाहरुख खान। आपकी मौजूदगी में बच्चों की तरह शर्मा पड़ी। आभारी हूं।’’

अभिनेता राजकुमार राव खुश हैं कि उनकी प्रेमिका शाहरुख से मिलीं। राव, पत्रलेखा के साथ हंसल मेहता की ‘सिटीलाइट्स’ में काम कर चुके हैं।
राजकुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मैं तुम्हें इतना खुश और लजाते कभी नहीं देखा पत्रलेखा। यह शाहरुख खान सर का आकर्षण है।’’