भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है। 5 मैचों की सीरीज के हर मुकाबले आखिरी दिन तक गया। एक मैच में जोरदार एक्शन देखने को मिला। हर रन और हर विकेट के लिए टीमों ने कड़ी मेहनत की। अंत में यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। ओवल में हुए आखिरी टेस्ट के अंतिम दिन भारत ने 28 रन पर इंग्लैंड के 4 विकेट गिरा मुकाबले को 6 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक ट्वीट किया। जो काफी वायरल हो रहा है। इरफान पठान ने अपने ट्वीट में किसी का नाम लिए बिना लिखा- यह सीरीज एक बार फिर सभी को याद दिलाती है कि क्रिकेट किसी के लिए नहीं रुकता!
इरफान पठान के इस ट्वीट पर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। कहा जा रहा है कि इरफान ने उन दोनों के बारे में लिखा है। तो वहीं कुछ लोगों का दावा है कि इरफान पठान ने जसप्रीत बुमराह ने के लिए यह ट्वीट किया है।
Home / Sports / टीम इंडिया जीती तो इरफान पठान ने किसपर साधा निशाना? 11 शब्दों के पोस्ट से मच गया बवाल