Tuesday , October 14 2025 8:07 AM
Home / Off- Beat / कुत्ते ने सोने की गलती की तो पुलिस विभाग ने काट लिया बोनस

कुत्ते ने सोने की गलती की तो पुलिस विभाग ने काट लिया बोनस


कुत्तों को अक्सर अपने मालिकों के साथ वफादारी, मेहनत और सेवा के लिए सराहा जाता है, लेकिन क्या हो अगर एक पुलिस कुत्ते को उसकी ड्यूटी के दौरान सोने और अनुशासनहीनता के कारण सजा दी जाए? हाल ही में चीन में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें एक पुलिस कुत्ते…
कुत्तों को अक्सर अपने मालिकों के साथ वफादारी, मेहनत और सेवा के लिए सराहा जाता है, लेकिन क्या हो अगर एक पुलिस कुत्ते को उसकी ड्यूटी के दौरान सोने और अनुशासनहीनता के कारण सजा दी जाए? हाल ही में चीन में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें एक पुलिस कुत्ते को ड्यूटी के दौरान सोने और अपने खाने के बाउल में यूरिन करने के कारण उसका साल का बोनस काट लिया गया।
फुजई का शानदार करियर, फिर भी बोनस कटने की वजह – यह घटना चीन के शेडोंग प्रांत के वेफांग शहर की है, जहां एक कुत्ते का नाम फुजई है, जो एक पुलिस डॉग के रूप में सेवा दे रहा था। फुजई ने शुरुआत में अपनी कड़ी मेहनत से सभी का ध्यान आकर्षित किया। वह अपने छोटे पैरों और विस्फोटक पहचानने की क्षमता के लिए मशहूर हो गया था। जनवरी 2024 में जब फुजई ने पुलिस डॉग के तौर पर अपनी ट्रेनिंग पूरी की, तो वह सोशल मीडिया पर भी छा गया था। उसके पास 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे, जो उसकी डेली लाइफ और ट्रेनिंग को देखते थे।
फुजई को अक्टूबर 2024 में एक योग्य पुलिस डॉग के रूप में मान्यता मिली और उसे शानदार पुरस्कारों से नवाजा गया। लेकिन इसके बाद 19 जनवरी को उसकी अनुशासनहीनता के कारण उसे सजा मिली।
यह भी पढ़ें: ओनलीफैंस मॉडल की सेक्स के दौरान बालकनी से गिरकर मौत, देखें पोस्ट
क्या हुआ था ड्यूटी के दौरान? – 19 जनवरी को एक वीडियो में यह खुलासा हुआ कि फुजई ने अपनी ड्यूटी के दौरान सोने के अलावा अपने खाने के बाउल में यूरिन कर दिया था। इस गंभीर अनुशासनहीनता के कारण विभाग ने फुजई से उसका बोनस ले लिया। वीडियो में देखा गया कि पहले उसे शानदार पुरस्कारों से नवाजा गया था, जिसमें लाल फूल, खिलौने और डिब्बाबंद स्नैक्स शामिल थे। लेकिन इसके बाद पुलिस ऑफिसर ने घोषणा की कि फुजई के हालिया व्यवहार के कारण उसकी आलोचना की गई है और उसे बोनस के रूप में मिलने वाले स्नैक्स अब नहीं दिए जाएंगे।