
मुंबई: जया बच्चन और रेखा का आमना सामना होता है तब दोनों लाइमलाइट में आ ही जाती है। शनिवार को एक बार फिर मौका आया जब जया बच्चन और रेखा साथ-साथ आए। दरअसल यह मौका उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डालने का था। उस दिन लोक सभा और राज्य सभा के सदस्य संसद भवन में वोट देने के लिए आए थे।
दोनों की मुलाकात तब हुई जब रेखा और राजीव शुक्ला कुछ विधायकों के साथ अरुण जेटली के ऑफिस के पास लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे। उसी लिफ्ट से रेखा नीचे आ रही थीं। जब लिफ्ट खुली, तो दोनों ने एक-दूसरे को अपने सामने पाया। इसके बाद रेखा ने जया को गले लगाया।
खबर के मुताबिक, रेखा ने उस समय जया बच्चन के कान में कुछ ऐसा बोला, जिससे जया बच्चन एकदम चौंक गईं। अब सब यही सोच रहे हैं कि रेखा ने कान में ऐसी क्या बात कही होगी कि जया एकदम हैरान हो गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website