Wednesday , October 15 2025 10:36 AM
Home / Off- Beat / जब पिता ने परी बनकर बेटे के साथ किया डांस

जब पिता ने परी बनकर बेटे के साथ किया डांस


आज के दौर में माता-पिता और बच्चों के बीच के रिश्ते बदल रहे हैं। अभिभावक अपने बच्चों के दोस्त बनकर रहना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि बच्चे हर बात उनसे शेयर करें, उनके बीच किसी किस्म की दूरी न रहे। ऐसे ही एक बाप बेटे की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बाप-बेटे के इस अनोखे रिश्ते ने लोगों का दिल जीत लिया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में ए​क पिता अपने बेटे के साथ मजेदार डांस करते दिख रहे हैं। यहीं नहीं उन्होंने अपने बच्चे को खुश करने के लिए गाउन भी पहना हुआ है।

दरअसल डेक्सटर नाम का शख्स अपने 4 साल के बेटे के लिए फ्रोज़न (Frozen) फिल्म की परी बन हुए हैं जो अपने किंगडम को दुश्मनों से बचा रहा है। इस वीडियो पर लोगों की भी प्रतिक्रिया आ रही है। यूजर डेक्सटर को ‘द फादर ऑफ द ईयर’ बता रहे हैं। वहीं अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिस्टन बेल ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।