क्वींसलैंड: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां एक लड़की जब सोकर उठीं तो अचानक उन्हें महसूस हुआ कि वो चलना भूल गई हैं। इस लड़की का नाम मिरांडा है और वह 24 साल की है।
सोकर उठी तो मिरांडा चलना भूल गई
जानकारी मुताबिक मिरांडा नाम की लड़की जब सोकर उठी तो उसे महसूस हुआ कि वो चलना भूल गई है। मिरांडा ने कई बार घरवालो की सहायत से चलने की कोशिश की लेकिन वह गिरी जा रही थी। घरवाले तुंरत मिरांडा को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर भी उसकी यह बीमारी देखकर दंग रह गए।
इलाज के बाद मिरांडा चलने में हो सकी सफल
हैरानी वाली बात यह है कि मिरांडा चलना भूल गईं लेकिन दौडऩा उन्हें अभी भी याद है। इसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। कई हफ्तों की विशेष इलाज के बाद मिरांडा चलने में सफल हो सकी।