Friday , December 13 2024 8:54 PM
Home / Off- Beat / जब ये प्रेग्नेंट महिला करती है योग, हैरत से देखते हैं लोग

जब ये प्रेग्नेंट महिला करती है योग, हैरत से देखते हैं लोग

yoga-2
कनाडा: प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर प्रेग्नेंट फुमन को हल्की फुल्की एक्ससाइज करने को कहते है । लेकिन कनाडा में रहने वाली तीन बच्चों की मां कोकोबी नाम की महिला प्रेग्नेंसी के दौरान न सिर्फ कठिन एक्ससाइज करती है, बल्कि एेसा योगा करती है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे । वैसे कोकोबी इथियोपिया की रहने वाली है, लेकिन फिलहाल कनाडा में रह रही है ।

कोकोबी अपनी फोटोज भी सोशल साइट पर शेयर करती है । महिला की एेसी फोटोज देख लोग हैरान रह जाते हैं । कई लोग महिला की फोटोज पर कमेंट भी कर रहे हैं कि ऐसा करना महिला के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ।