कई बार इंसान के साथ अनजाने में कुछ ऐसा हो जाता है जिससे वह हंसी का पात्र बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ तुर्की के इस्तानबुल एयरपोर्ट में जहां पहली बार फ्लाइट का सफर कर रही महिला को उस समय शर्मिंदगी महसूस हुई जब वह गलती से लगेज बेल्ट में चढ़ गई और लड़खड़ाकर गिर गई।
दरअसल एयरपोर्ट पर एक महिला अपना सामान लेकर पहुंची। इस दौरान उसे लगा कि सामान ले जाने वाले बेल्ट पर चढ़कर वह विमान तक पहुंच जाएगी। सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना में दिखाई दे रहा है कि महिला ने जैसे ही बेल्ट पर चढ़ने की कोशिश की, वह वहीं गिर गई। हालांकि कर्मचारियों ने तुरंत मशीन को रोककर महिला को बचा लिया।
महिला ने बताया कि वह पहली बार एयरपोर्ट आई थी इसलिए वह बीना पूछे और घोषणा सुने प्लेन में जाने के लिए ऐसी कन्वेयर बेल्ट पर बैठ गई। उसे लगा कि शायद वह उसे विमान तक जल्दी लेकर जाएगा। वहीं महिला की यह हरकत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोग तो महिला को बैन करने की मांग कर रहे हैं।