‘चक दे इंडिया’ में प्रीति बन लोगों को दिल जीत वाली जहीर खान की बीवी सागरिका घाटगे को आपको याद ही होंगी। हाल ही में एक बेटे की मां बनी हसीना अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, तो एक बार ऐसा भी हुआ था जब राजस्थानी रूप धरने के बाद उन्हें कोई पहचान ही नहीं पाया।
भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और उनकी एक्ट्रेस पत्नी सागरिका घाटगे शादी के 8 साल बाद मां-पापा बन गए हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा करते हुए न सिर्फ अपने बेटे की पहली झलक सबको दिखाई, बल्कि उसका नाम, फतेहसिंह खान भी बताया। जहां जहीर बेटे को गोद में लिए हुए हैं, तो सागरिका ने दोनों को गले लगाया। जहां न्यू मॉम का ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों में ही चेहरे पर ग्लो साफ नजर आया।
एक ओर लोग कपल को बधाइयां दे रहे हैं, तो 39 साल की उम्र में मां बनने वाली सागरिका का स्टाइलिश लुक भी दिल जीत रही है। अक्सर ही हसीना का देसी और वेस्टर्न कपड़ों में शानदार लुक देखने को मिलता है, तो एक बार जब वह राजस्थानी लड़की की तरह लहंगा पहनकर सामने आईं, तो कोई उन्हें एक नजर में पहचान ही नहीं पाया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sagarikaghatge)
फिल्म के लिए अपनाया लुक – अक्सर ही अपने स्टाइलिश लुक्स से लोगों का दिल जीतने वाली सागरिका ने अपनी फिल्म ललाट की शूटिंग के दौरान यह लुक अपनाया। जिसके जरिए वह आठ साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापस लौटीं। जहां न सिर्फ उनके पहनावे को एकदम राजस्थानी लड़की की तरह लुक दिया, बल्कि उनके कॉम्प्लेक्शन को थोड़ा डार्क करके लहंगा-चोली में खूबसूरत लुक देकर गांव की गोरी बना दिया।
Home / Sports / 39 की उम्र में मां बनीं जहीर खान की बीवी को जब पहचानना हुआ मुश्किल, काला लहंगा-चोली पहन बनी थीं राजस्थानी लड़की