Wednesday , November 26 2025 4:29 PM
Home / Sports / लंदन में कहां रहते हैं विराट कोहली? इंग्लैंड के दिग्गज ने बातें-बातें में पता बता दिया

लंदन में कहां रहते हैं विराट कोहली? इंग्लैंड के दिग्गज ने बातें-बातें में पता बता दिया

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब लंदन में रहते हैं। उनके बेटे का जन्म भी वहीं हुआ था। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रहे जोनाथन ट्रॉट ने बता दिया कि विराट लंदन में कहां रहते हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंदन शिफ्ट हो चुके हैं। पिछले कुछ समय में उन्हें लंदन में बार-बार स्पॉट किया गया। विराट के बेटे का जन्म भी पिछले साल की शुरुआत में लंदन में ही हुआ था। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट आखिरी बार आईपीएल 2025 में खेलते नजर आए थे। अब वह फिर से लंदन पहुंच गए हैं। वह सोमवार को विंबलडन में नोवाक जोकोविच का मुकाबला देखने के लिए सेंटर कोर्ट पहुंचे। उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी दिखीं।
लंदन में कहा रहते हैं विराट कोहली? – पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने संकेत दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय लंदन के सेंट जॉन वुड इलाके में रह रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में उनके ठिकाने को लेकर अनुमान लगाए गए, लेकिन उनकी सही जगह की पुष्टि नहीं हुई थी। टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कोहली नॉटिंग हिल इलाके में रह रहे हैं। मगर स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान ट्रॉट ने संकेत दिया कि कोहली सेंट जॉन वुड में रह रहे हैं, जो उत्तर-पश्चिम लंदन का एक खूबसूरत इलाका है।