
वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रीय अभिलेखागार प्रशासन ने व्हाइट हाउस से कहा है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रत्येक ट्वीट को सुरक्षित रखे। उन ट्वीट्स को भी रखा जाए जिन्हें हटाया या सुधारा गया हो। इसके लिए व्हाइट हाउस तैयार हो गया है। अभिलेखागार के प्रमुख डेविड एस फेरिएरो ने पिछले हफ्ते दो डेमोक्रेटिक सीनेटरों को पत्र में बताया कि व्हाइट हाउस ने ट्रंप के ट्विटर पर सभी बयानों को सुरक्षित रखने का भरोसा दिया है। इस बारे में अभिलेखागार ने व्हाइट हाउस से संपर्क किया था।
अभिलेखागार का यह पत्र सीनेटरों क्लेयर मैकस्किल और टॉम कार्पर को मिला है। इसमें यह नहीं बताया गया है कि व्हाइट हाउस ट्रंप के ट्वीट को किस तरह सुरक्षित रख रहा है। ओबामा प्रशासन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के ट्वीट को सुरक्षित रखने के लिए स्वचालित प्रणाली का उपयोग करता था।मैकस्किल और कार्पर ने मार्च के शुरू यह मसला उस समय उठाया जब ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें ट्रंप ने कई ट्वीट को हटा दिए या उनमें सुधार किया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website