
फैशन की बात करें तो हमारा मॉडर्न यूथ बॉलीवुड स्टाइल का ही मुरींद है क्योंकि बॉलीवुड हस्तियां जो भी वियर करें वो ही फैशन स्टाइल ट्रैंड बन जाता है। लड़का हो या लड़की, दोनों ही अपने पसंदीदा बॉलीवुड दीवा और हीरों के स्टाइल को कॉपी करते हैं। हालांकि लड़कियां फैशन फॉलो करने के मामले में लड़कों से दो कदम आगे होती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस का फिल्मी लुक हो या रियल लाइफस्टाइल वह उसे कैरी करना बखूबी जानती हैं।
बॉलीवुड हसीनाओं का फैशन कॉलेज गोइंग से लेकर ऑफिस वुमेन में तेजी से वायरल हो जाता है। उनकी पार्टीवियर डिजाइनर ड्रैसेज, एक्सेसरीज, ब्रांडेड हैंडबैंड, फुटवियर से लेकर उनके फुल ऑन एयरपोर्ट लुक को भी फैशनपरस्त औरतें अपने स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा बनाती हैं।
इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में व्हाइट का क्रेज बहुत देखने को मिल रहा है। वैसे तो व्हाइट कलर एवरग्रीन हैं क्योंकि व्हाइट के साथ गोल्डन सिल्वर फंकी हर तरह की ज्वैलरी सूट करती हैं। इस सीजन व्हाइट स्नीकर का फैशन बहुत ज्यादा ट्रैंड में रहा। शायद ही कोई बॉलीवुड दीवाज ऐसी होगी जिसने व्हाइट स्नीकर वियर ना किए हो। लेकिन इस दिनों बॉलीवुड हस्तियां ट्रडीशनल ड्रैसकोड में व्हाइट व ऑफ व्हाइट कलर को खूब कैरी कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही केन्या में हो रहे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में करीना कपूर खान व्हाइट कलर हैवी ऑफ शोल्डर लंहगे में नजर आईं। उसके अलावा ईशा देओल भी डिजाइनर रितु कुमार के गोल्डन इम्ब्रायडरी वाले व्हाइट सूट में नजर आईं वहीं दीपिका एक अवार्ड फंक्शन में अबुजानी संदीप खोसला के व्हाइट केप स्टाइल व्हाइट साड़ी में ही स्पोर्ट हुई। इसके अलावा सोनम कपूर ऑफ व्हाइट ब्राइडल लंहगा, आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर आदि भी व्हाइट ड्रैस में नजर आ चुकी हैं। आप भी किसी फंक्शन के दौरान इस कलर में ड्रैस की सिलैक्शन कर सकती हैं। अगर आप व्हाइट ड्रैस प्लेन नहीं पहनना चाहते तो गोल्डन कलर का कंट्रास्ट भी कर सकते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website