Sunday , August 3 2025 11:39 AM
Home / Entertainment / बाफ्टा 2025 के विनर्स कौन-कौन, किन्हें मिला सबसे अधिक अवॉर्ड

बाफ्टा 2025 के विनर्स कौन-कौन, किन्हें मिला सबसे अधिक अवॉर्ड


लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित 78वें बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स में ‘द ब्रूटलिस्ट’ और ‘कॉन्क्लेव’ ने चार-चार अवॉर्ड जीते। एड्रियन ब्रॉडी और माइकी मैडिसन ने एक्टिंग कैटिगरीज़ में जीत हासिल की, जबकि ‘कॉनक्लेव’ ने बेस्ट फिल्म समेत अन्य अवॉर्ड हासिल किए।
फिल्मों की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित समारोह में से एक 78वां ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित किया गया। इस समारोह में एक्टर डेविड टेनेंट लगातार दूसरे साल भी होस्ट बनकर लौटे।
Adrien Brody और Mikey Madison बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स में बड़े विनर्स में से एक रहे , क्योंकि उन्होंने एक्टिंग कैटिगरीज़ में जीत हासिल की। एड्रियन ने ‘द ब्रूटलिस्ट’ में हंगरी-यहूदी आर्किटेक्ट की भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता, जबकि माइकी ने अनोरा में अपनी भूमिका के लिए जीता, जो एक से*स वर्कर की कहानी में है जो एक रूसी और कुलीन परिवार के लड़के के प्यार में पड़ जाती है।
बता दें कि इस साल के समारोह में ‘द ब्रूटलिस्ट’ और पोप ड्रामा ‘कॉन्क्लेव’ ने चार-चार पुरस्कार जीते, जिनमें ‘कॉन्क्लेव’ के लिए आउटस्टैंडिग ब्रिटिश फिल्म, बेस्ट फिल्म और एडिटिंग अवॉर्ड शामिल हैं, जबकि ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने ब्रैडी कॉर्बेट के लिए डायरेक्शन अवॉर्ड जीता।