
अमेरिकन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी के एक एड को लेकर विवाद हुआ था। इस एड को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सराहा है। ट्रम्प ने कहा कि अगर सिडनी रिपब्लिकन हैं तो उनका एड शानदार है। स्वीनी ने फ्लोरिडा में रिपब्लिकन के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया था। उनका जन्म वाशिंगटन में हुआ था।
अमेरिकन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी जिनके क्लोदिंग ब्रांड ‘अमेरिकन ईगल’ के लिए हाल ही में किए गए डेनिम एड को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था, को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से वाहवाही मिली है, जिन्होंने उनके एड को ‘शानदार’ कहा है। उन्होंने एक रिपोर्टर से एक्ट्रेस का जिक्र किया था।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने एक रिपोर्टर से कहा, ‘यदि सिडनी स्वीनी एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं, तो मुझे लगता है कि उनका एड शानदार है।’ बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति का ये रिएक्शन तब आया, जब एक्ट्रेस ने बताया कि वह रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं। हालांकि इंटरनेट पर स्वीनी के वायरल कैम्पेन और पॉलिटिकल थॉट्स को लेकर बहस छिड़ गई है।
Home / Entertainment / कौन है एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी, जिसकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की है तारीफ, विवादों में है नाम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website