Thursday , January 15 2026 7:04 AM
Home / News / ईद साद कौन है जिसके हाथ में पहुंची गाजा में हमास के मिलिट्री ऑपरेशन की कमान, कभी याह्या सिनवार को दी थी चुनौती

ईद साद कौन है जिसके हाथ में पहुंची गाजा में हमास के मिलिट्री ऑपरेशन की कमान, कभी याह्या सिनवार को दी थी चुनौती


इस्माइल हानिया, मोहम्मद दीफ, याह्या और मोहम्मद सिनवार के बाद इजरायल ने अपना ध्यान गाजा में रईद साद पर केंद्रित कर दिया है। साद इसी साल मई में मोहम्मद सिनवार की हत्या के बाद से गाजा में हमास का नेतृत्व कर रहा है। साद को अबू मुआज के नाम से जाना जाता है। वह हमास के इनर सर्कल के उन चुनिंदा जीवित लोगों में से है, जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर भीषण हमले की योजना बनाई थी। इजरायली सुरक्षा अधिकारी साद को हमास के सबसे अनुभवी और सक्षम आतंकवादी कमांडरों में से एक बताते हैं।
कौन है रईद साद? – हमास के अंदरूनी हलके में 53 वर्षीय रईद साद को 2005 की पीढ़ी का कहा जाता है। ये उन लोगों के लिए है, जो पहले इंतिफादा के दौरान उभरे, इजरायली और फिलिस्तीनी प्राधिकरण की जेलों में वर्षों बिताए और दूसरे इंतिफादा में युद्ध का अनुभव हासिल किया। वे खुद को उस पीढ़ी के रूप में देखते हैं, जिन्होंने 20 साल पहले इजरायल को गाजा पट्टी से खदेड़ दिया था। इससे हमास को अपना शासन मजबूत करने और एक गुरिल्ला आंदोलन से इजरायल पर हमला करने के लिए एक जेहादी आतंकवादी सेना के रूप में विकसित होने का मौका मिला।
साल 2013 में दिए अपने एक भाषण में साद ने कहा था कि ‘हमास लगातार अपनी ताकत में सुधार कर रहा है और इजरायल के खिलाफ अगले अभियान की तैयारी कर रहा है।’ 2005 में साद को समूह के गाजा सिटी ब्रिगेड कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया था, जहां उसने हथियारों के निर्माण और हमास के रॉकेट शस्त्रागार की देखरेख की।