अमेरिकी H-1B वीजा पर सख्ती के बाद अब अमेरिका में स्टूडेंट वीजा होल्डर के लिए भी मुश्किल खड़ी हो सकती है। रिपब्लिकन सीनेटर ने इस वीजा धारकों के लिए वर्क परमिट खत्म करने मांग कर दी है।
अमेरिका में H-1B वीजा शुल्क बढ़ोतरी के बाद ट्रंप प्रशासन एक और झटका दे सकता है। डोनाल्ड ट्रंप की ही रिपब्लिकन पार्टी के एक सीनेटर ने स्टूडेंट वीजा धारकों के लिए वर्क परमिट समाप्त करने की मांग की है। सीनेयर चक ग्रासली ने बुधवार को होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DHS) से इसे बंद करने की अपील की और कहा कि वे अमेरिकियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ग्रासली ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम को एक पत्र भेजा है, जिसमें परमिट को समाप्त करने का अनुरोध किया गया है।
पोस्ट में चक ग्रासली ने कहा, DHS को अमेरिकियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने वाले छात्र वीजा धारकों को वर्क अथरॉइजेशन बंद करना होगा। यह कानून का सीधा उल्लंघन है और अमेरिका को तकनीकी और कॉरपोरेट जासूसी के जोखिम में डालता है। मैंने DHS सेक्रेटरी (गृह मंत्री) नोएम को एक पत्र भेजा है, जिसमें उनसे विदेशी छात्र वीजा धारकों के लिए वर्क अथरॉइजेशन को समाप्त करने का अनुरोध किया गया है।
Home / News / World / अमेरिकी सीनेटर चक ग्रासली कौन है, जिन्होंने H-1B वीजा के बाद स्टूडेंट के लिए वर्क परमिट रोकने की उठाई मांग, जानें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website