Wednesday , November 26 2025 3:59 PM
Home / News / क्या पता सिंध कभी भारत में मिल जाए… पाकिस्तान में राजनाथ सिंह के बयान पर मचा बवाल, बौखलाए सिंध प्रांत के सीएम

क्या पता सिंध कभी भारत में मिल जाए… पाकिस्तान में राजनाथ सिंह के बयान पर मचा बवाल, बौखलाए सिंध प्रांत के सीएम


सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने मंगलवार को भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंध “भारत में वापस आ सकता है”। उन्होंने राजनाथ सिंह से “दिन में सपने देखना” बंद करने को कहा है। सोशल मीडिया पर एक बयान में पाकिस्तान के सिंध प्रांत के CM मुराद अली शाह ने कहा कि “सिंध, पाकिस्तान का एक ऐसा हिस्सा है जिसे अलग नहीं किया जा सकता और जो उसका अभिन्न हिस्सा है। सिंध पाकिस्तान का हिस्सा था, है और रहेगा।”
आपको बता दें कि राजनाथ सिंह के बयान के बाद पाकिस्तान के नेताओं को मिर्ची लगी हुई है। पाकिस्तान के कई प्रांतों में अलगववादी आंदोलन चल रहे हैं, जिनमें बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और सिंध प्रांत भी है। इसीलिए राजनाथ सिंह के बयान ने पाकिस्तान में खलबली मचा रखी है। पाकिस्तान के कई नेताओं ने राजनाथ सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा कि राजनाथ सिंह के बयान को ‘गैर-जिम्मेदाराना’ बताया है।