
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। बता दें कि इस मैच में भारत के लिए शुभमन गिल नहीं बल्कि ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे हैं।
शुभमन गिल गर्दन में चोट की वजह से यह मैच नहीं खेल रहे हैं। गिल को कोलकाता टेस्ट की पहली पारी के दौरान गर्दन में कुछ परेशानी महसूस हुई थी। वह 3 गेंद खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था।
किसने किया शुभमन गिल को रिप्लेस? -गुवाहाटी टेस्ट टेस्ट में शुभमन गिल की जगह साई सुदर्शन को मौका मिला है। हालांकि, साई सुदर्शन की नंबर 3 पर खेलने की ही संभावना है जबकि ध्रुव जुरेल गिल की जगह नंबर 4 पर खेलेंगे। साई सुदर्शन को पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था। उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।
अक्षर पटेल की जगह नीतीश रेड्डी को मौका – अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को गुवाहाटी टेस्ट में मौका नहीं मिला है। उनकी जगह प्लेइंग 11 में युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। एक अतिरिक्त पेस ऑप्शन की वजह से ऐसा किया गया है। गुवाहाटी की लाल मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
गुवाहाटी टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 – भारत- केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका- एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।
Home / Sports / किसने ली शुभमन गिल की जगह? अक्षर पटेल का भी कटा पत्ता, गुवाहाटी टेस्ट में इन 11 के साथ उतरी टीम इंडिया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website