Wednesday , January 28 2026 5:24 PM
Home / Sports / क्यों कर दिया सिंगल लेने से मना? स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद भी कर दी बाबर आजम की भयंकर बेइज्जती

क्यों कर दिया सिंगल लेने से मना? स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद भी कर दी बाबर आजम की भयंकर बेइज्जती


ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग ( BBL ) में सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और बाबर आजम के बीच एक मैच के दौरान अनोखी नोंकझोंक देखने को मिली, जिसने क्रिकेट जगत में चर्चा बटोरी। स्मिथ ने बाबर को एक सिंगल लेने से रोका ताकि वे खुद पावर-सर्ज ओवर का फायदा उठा सकें। इस फैसले के बाद स्मिथ ने एक ही ओवर में 32 रन ठोक दिए, जो BBL के इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया। हालांकि, इस घटना के बाद बाबर आजम गुस्से में दिखे और अगली ही गेंद पर आउट हो गए।
स्टीव स्मिथ ने नहीं लिया सिंगल – यह घटना सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मैच में हुई। 11वें ओवर में, जब बाबर आजम क्रिस ग्रीन की गेंदों पर खेल रहे थे, उन्होंने एक शॉट खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की। लेकिन स्मिथ ने उन्हें रुकने का इशारा किया और कहा कि वे पावर-सर्ज का इस्तेमाल करना चाहते हैं। पावर-सर्ज BBL में एक खास नियम है, जिसमें बल्लेबाज 10वें ओवर के बाद दो ओवरों के लिए पावरप्ले का फायदा उठा सकते हैं। स्मिथ ने बाबर को सिंगल लेने से रोककर खुद उस ओवर में बड़े शॉट खेलने का फैसला किया। इस फैसले के कारण बाबर आजम 11 ओवर के बाद 47 गेंदों पर 38 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि स्मिथ 28 गेंदों पर 58 रन बना चुके थे।
जब दोनों बल्लेबाज ओवर के बीच में मिले, तो बाबर आजम स्मिथ के फैसले से खुश नहीं दिखे। अगले ओवर में, यानी 12वें ओवर में स्मिथ ने रयान हैडली के खिलाफ पावर-सर्ज का इस्तेमाल किया और लगातार चार छक्कों सहित कुल 32 रन बना डाले। यह BBL के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। इस ओवर के बाद स्मिथ ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा रन लेने में भी आनाकानी की, लेकिन आखिरकार उन्होंने वह रन लिया। इसके बाद बाबर आजम को अगले ओवर की पहली गेंद का सामना करना पड़ा, जो नाथन मैकएंड्रयू फेंक रहे थे। बाबर ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स से टकरा गई और वे आउट हो गए। पवेलियन लौटते समय बाबर आजम गुस्से में दिखे और उन्होंने अपने बल्ले से बाउंड्री मार्कर पर मारा।