जावेद अख्तर ने सलीम खान संग मिलकर ‘शोले’ की कहानी लिखी थी, पर उन्होंने पिछले 50 साल से यह फिल्म नहीं देखी है। जावेद अख्तर ने इसकी वजह बताई। यह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म रही। आज भी एक रिकॉर्ड कायम है।
‘शोले’ को भारतीय सिनेमा के इतिहास की क्लासिक फिल्म माना जाता है, जिसने 50 साल पहले कई रिकॉर्ड बनाए थे। उनमें से कुछ आज भी कायम हैं। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी ‘शोले’ की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। आज भी इस फिल्म के लाखों कद्रदान हैं और यह खूब पसंद की जाती है, पर जानते हैं खुद जावेद अख्तर ने यह फिल्म कई दशक से नहीं देखी है। उन्होंने हाल ही एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया और वजह भी बताई।
15 अगस्त को ‘शोले’ की रिलीज के 50 साल पूरे हो रहे हैं। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही है। इस फिल्म को बनने में 6 साल लगे थे और बजट एक करोड़ था, पर यह 3 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।
‘शोले’ को लेकर यह बोले जावेद अख्तर – ‘शोले’ एक ऐसी फिल्म है, जिसे हर उम्र के वर्ग के दर्शकों द्वारा पसंद किया गया, पर जावेद अख्तर ने यह फिल्म करीब 50 साल से नहीं देखी है। इस बारे में उन्होंने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में कहा कि वह फिल्म की सफलता का क्रेडिट नहीं ले सकते। वह बोले, ‘अगर आपके काम की तारीफ होती है, तो आपको उससे खुश होना चाहिए, लेकिन उस जुड़ाव को तोड़ना जरूरी है। आप इसका पूरा क्रेडिट नहीं ले सकते। और आपको ऐसा करना भी नहीं चाहिए।’
‘जो इतिहास में खोए रहते हैं, उन्हें भविष्य की उम्मीद नहीं रहती’ -जावेद अख्तर ने आगे कहा, ‘अब आपको सोचना चाहिए कि आपको अभी क्या करना है, क्योंकि आप हमेशा उतने ही प्रासंगिक हैं जितना आपका तुरंत किया गया काम। आप अपने सपनों में रह सकते हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा। जो लोग अपने इतिहास में, अपने अतीत में खोए रहते हैं, उन्हें अपने भविष्य से कोई उम्मीद नहीं होती।’
Home / Entertainment / Bollywood / जावेद अख्तर ने 50 साल से क्यों नहीं देखी अपनी फिल्म ‘शोले’? बताई ये खास वजह, आज तक नहीं टूटा एक रिकॉर्ड