
एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ के बारे में बोनी कपूर ने बताया कि उसके प्रोड्यूसर्स ने कैसे श्रीदेवी के बारे में गलत बातें कही थीं। एक्ट्रेस ने फिल्म रिजेक्ट क्यों की थी, इसके पीछे की भी वजह बताई है।
बोनी कपूर ने बताया श्रीदेवी ने बाहुबली क्यों ठुकराई – एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के दो पार्ट आए और दोनों ही धूम मचा दी थी। प्रभास और सत्यराज के अलावा, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया समेत अन्य ने अपने-अपने किरदारों में जान फूंक दी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मूवी श्रीदेवी को भी ऑफर हुई थी। मगर उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दी थी। इसके पीछे की वजह फिल्ममेकर बोनी कपूर ने बताई है।
एक्ट्रेस श्रीदेवी को एसएस राजामौली फिल्म ‘बाहुबली’ में लेना चाहते थे। उस वक्त डायरेक्टर ने दावा किया था कि श्रीदेवी ने फिल्म करने के लिए शर्तें रखी थीं। उनके मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपने लिए होटल का एक पूरा फ्लोर, 10 करोड़ रुपये फीस और अपनी टीम के लिए फ्लाइट के 10 टिकटों की मांग की थी। लेकिन जान्हवी कपूर की मां ने इसका खंडन किया था। अब बोनी कपूर ने भी मूवी न करने की वजह बताई है।
श्रीदेवी ने क्यों रिजेक्ट की थी ‘बाहुबली’ – बोनी कपूर ने ‘गेम चेंजर्स’ यूट्यूब चैनल को बताया, ‘राजामौली के साथ फिल्म तो नहीं बनी, लेकिन मेरे पास अभी भी उनका मैसेज है जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह एक्ट्रेस के तौर पर श्रीदेवी के फैन थे, लेकिन जब उनसे बातचीत हुई तो उनके प्रति सम्मान और बढ़ गया। क्योंकि एक्ट्रेस ने जो सुझाव दिए थे, वो पसंद आए थे। मगर प्रोड्यूसर्स ने जो कन्फ्यूजन फैलाई, उसके कारण श्रीदेवी ने फिल्म में काम नहीं किया।’
श्रीदेवी स्ट्रगलर नहीं थीं- बोनी कपूर – बोनी कपूर ने आगे कहा, ‘राजामौली हमारे घर आए थे और फिल्म के बारे में बातचीत की थी। जब वह कमरे से बाहर गए तो प्रोड्यूसर्स ने श्रीदेवी को इंग्लिश विंग्लिश के लिए मिली फीस से भी कम पैसे ऑफर किए। वह स्ट्रगल नहीं कर रही थी। आपको उन्हें कास्ट करके फायदा ही मिल रहा था। मैं अपनी पत्नी से ऐसा क्यों करवाऊंगा?’
Home / Entertainment / Bollywood / श्रीदेवी ने क्यों रिजेक्ट की थी एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’? बोनी कपूर ने प्रोड्यूसर्स के बारे में किया खुलासा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website