Sunday , September 8 2024 2:19 PM
Home / Sports / हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव क्यों बन गए टी20 के कप्तान? अजीत अगरकर ने दे दिया जवाब

हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव क्यों बन गए टी20 के कप्तान? अजीत अगरकर ने दे दिया जवाब


रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चयनकर्ताओं ने सभी को चौंकाते हुए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बना दिया। रोहित की कप्तानी के दौरान हार्दिक पंड्या उपकप्तान थे। श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया कि हार्दिक क्यों कप्तान नहीं बनाए गए।
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक पंड्या टी20 की कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे थे। वह काफी समय से टीम के उपकप्तान की भूमिका में थे। रोहित के नहीं होने पर कप्तानी भी कर रहे थे। लेकिन फिर सूर्यकुमार यादव को परमानेंट कप्तान बना दिया गया। श्रीलंका के दौरे से पहले भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि क्यों सूर्या को कप्तान बनाया गया।
सूर्यकुमार यादव क्यों बने कप्तान? – प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही पहला सवाल कप्तानी को लेकर ही पूछा गया। इसका जवाब अजीत अगरकर ने दिया। उन्होंने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव टी20 में भारत के लिए एक योग्य उम्मीदवार हैं। वह अभी भी बेस्ट खिलाड़ी हैं। हमें ड्रेसिंग रूम से भी फीडबैक मिला है। हमें लगता है कि सूर्या में एक अच्छा कप्तान बनने के लिए सभी जरूरी गुण हैं। हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो ज्यादातर मौकों पर उपलब्ध रहे। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, सूर्या में कप्तान बनने के लिए सभी जरूरी गुण मौजूद हैं।’
फिटनेस की वजह से पिछड़े हार्दिक – अजीत अगरकर की बातों से साफ था कि हार्दिक पंड्या खराब फिटनेस की वजह से पिछड़ गए। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा- हार्दिक हमेशा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। उनके जैसे स्किल पाना मुश्किल है। फिटनेस एक ऐसी चीज है जिससे वह जूझते रहे हैं। चयनकर्ता के तौर पर यह मुश्किल हो जाता है। इसके पीछे सोच यह थी कि हम किसी ऐसे को चाहते हैं जो अधिक उपलब्ध रह सके।’
अगरकर ने आगे कहा- हमें यह भी लगता है कि हम हार्दिक को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं, हमने देखा है कि वह विश्व कप में बल्ले और गेंद से क्या कर सकते हैं। हम हर खिलाड़ी से बात करते हैं, चाहे उनकी भूमिका बदल गई हो या नहीं। हमने उससे बात की है।
27 जुलाई से टी20 सीरीज – भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर रवाना हो रही है। वहां दो टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 28 जुलाई को ही अगला मैच है। 30 जुलाई को टी20 सीरीज का आखिरी मैच होगा। इसके बाद 2 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। वनडे में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी।