
सऊदी अरब खुद को इस्लामिक दुनिया के नेता के तौर पर स्थापित करना चाहता है। इसके लिए सऊदी अऱब दुनिया भर में मुस्लिम संगठनों को फंडिंग करता है ताकि वैश्विक इस्लामी जगत में उसका पलड़ा भारी रहे। सऊदी अरब इस्लाम की दो सबसे पवित्र मस्जिदों का संरक्षक भी है और दुनिया भर के मुसलमानों में इसके एक प्रभाव की यह भी प्रमुख वजह है। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि एक तरह जहां रियाद इस्लामिक दुनिया का अगुवा बनना चाहता है, वहीं सऊदी अरब के लोग भयानक नस्लवाद में डूबे हुए हैं। UAE सऊदी लोग अब खुलकर भारतीयों और दक्षिण एशियाई लोगों को लेकर नस्लीय टिप्पणियां कर रहे हैं।
सऊदी अरब के नस्लवादियों ने भारतीय होने को अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इस समय उनके निशाने पर पड़ोसी मुस्लिम देश यूएई के लोग हैं। वे उन्हें नीचा दिखाने के लिए उन्हें भारतीय कहकर संबोधित कर रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है। UAE के रहने वाले मिशाल अल शम्सी (@mes_alshamsi) नाम के शख्स ने एक्स पर बताया कि किस तरह सऊदी लोग अपने गंदे नस्लवाद में लगे हुए हैं।
UAE के लोगों को कह रहे इंडियन – शम्सी ने एक्स पर लिखा, वे हमें भारतीय कहते हैं। यह सोचकर कि इससे हमारी कीमत कम हो जाएगी। मिशाल ने आगे कहा कि उन्हें पता ही नहीं है कि भारतीय भी हमारी तरह इंसान हैं। उनमें वैज्ञानिक, डॉक्टर, आविष्कार, कलाकार और ऐसी महान हस्तियां हैं जिनके नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखे हैं। मिशाल ने ऐसे नस्लवादी कमेंट वाले कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
Home / News / भारतीयों से सऊदी लोगों को इतनी नफरत क्यों? UAE के विरोध में ‘इंडियन’ शब्द को बना दिया गाली, उगल रहे जहर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website