इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में दो प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिए गए। भारत के शुभमन गिल और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक चुने गए। हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने पर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ट्रोल हो रहे हैं।
इंग्लैंड में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में दो प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिलता है। दोनों ही टीमों की तरफ से बेस्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को यह अवॉर्ड दिया जाता है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ। भारत के बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड कप्तान शुभमन गिल का मौका। वहीं इंग्लैंड के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज हैरी ब्रूक चुने गए।
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ट्रोल हो रहे हैं – हैरी ब्रूक के प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। ब्रूक ने सीरीज के 5 मैचों की 9 पारियों में 481 रन बनाए। जो रूट के बल्ले से 537 रन निकले थे। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 304 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट लिए। इसके बाद भी युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया।
कौन करता है प्लेयर ऑफ द सीरीज का चयन
इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का चयन हेड कोच करते हैं। भारत की तरफ से चुने गए प्लेयर ऑफ द सीरीज का नाम इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने फाइनल किया था। वहीं हैरी ब्रूक को अवॉर्ड देने का फैसला गौतम गंभीर ने किया। इसी वजह से गंभीर को ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने ब्रूक से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया।
हारे हुए मैच में ब्रूक ने रन बनाए – इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे और पांचवें मैच में हार मिली। इन दोनों मैचों में ब्रूक के बल्ले से शतक निकला। पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने 99 रन बनाए तो दूसरी में खाता भी नहीं खोल पाए। 99 रन बनाने के दौरान भी उन्हें कई जीवनदान मिले। इंग्लैंड को लॉर्ड्स में मिली जीत में ब्रूक ने 11 और 23 रनों का योगदान दिया था। मैनचेस्टर की पाटा पिच पर भी वह सिर्फ 3 ही रन बना पाए थे।
Home / Sports / ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज मिलने पर गौतम गंभीर क्यों ट्रोल? इंग्लैंड में कैसे चुने जाते हैं सीरीज के बेस्ट खिलाड़ी