
टेक्स्ट मैसेज करने वालों के लिए एक सावधानी जारी की गई है। एफबीआई और अमेरिका की साइबर डिफेंस एजेंसी ने टेक्स्टिंग बंद करने की चेतावनी दी है। यूरोप में नए कानून एन्क्रिप्टेड और गैर-एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग में अंतर करते हैं। इससे प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।
एंड्रॉयड और आईफोन के जरिए टेक्स्ट मैसेज करने वालों को अमेरिका की जांच एजेंसी FBI (Federal Bureau of Investigation) चेतावनी जारी देती है। अब नए कानूनों ने टेक्स्टिंग बंद करने का एक और कारण दे दिया है। अमेरिका में सिक्योर मैसेजिंग ऐप इस्तेमाल करने की जगह फोन के मैसेज ऐप से टेक्स्टिंग (SMS) करने वालों को अब आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले अमेरिका की सरकारी एजेंसी Cybersecurity and Infrastructure Security Agency (CISA) ने प्राइवेट मैसेजिंग एप्लिकेशन को सुरक्षित करने के लिए कहा था। इसका मतलब है कि केवल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन का उपयोग करें और ऐसे फ्री मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल करें, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2E) हों।
यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूरोप में नए कानून आए हैं, जो एन्क्रिप्टेड और गैर-एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग के बीच अंतर करते हैं। इन कानूनों के तहत, कंपनियों को अवैध कंटेंट का पता लगाने के लिए मैसेज को स्कैन करना पड़ सकता है। EFF जैसी संस्थाएं चिंतित हैं कि इससे लोगों के प्राइवेट मैसेज की बड़े पैमाने पर स्कैनिंग हो सकती है, जिससे उनकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।
व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म का करना चाहिए इस्तेमाल – CISA के अनुसार, यूजर्स को मैसेजिंग के लिए सिग्नल ( Signal ) या व्हाट्सऐप ( WhatsApp ) जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहिए। ये दोनों ही सबसे अच्छे, पूरी तरह से सुरक्षित और क्रॉस-प्लेटफॉर्म ऑप्शन हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूरोप के कानून निर्माताओं ने अब एन्क्रिप्टेड और नॉन-एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग के बीच अंतर करने का फैसला किया है। वे टेक्नोलॉजी कंपनियों पर अवैध कंटेंट का पता लगाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। EFF (इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन) के अनुसार, इसका मतलब है कि उन व्यक्तिगत मैसेज को स्कैन किया जाएगा, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं हैं। यह यूजर्स के लिए अच्छा नहीं है।
जिस प्रकार अमेरिका में, सुरक्षित और असुरक्षित मैसेजिंग के बीच एक साफ अंतर है। EFF का कहना है कि उन्हें चिंता है कि स्कैनिंग का यह तरीका गैर-एन्क्रिप्टेड सर्विस को बड़े पैमाने पर स्कैनिंग की ओर ले जाएगा। बता दें कि Apple अभी भी नए RCS प्रोटोकॉल को नहीं अपना रहा है, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जोड़ता है। इस कारण क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेज आज भी एक साल पहले की तरह सुरक्षित नहीं हैं। पहले भी FBI ने सभी अमेरिकी नागरिकों को टेक्स्टिंग बंद करने की चेतावनी दी थी।
Home / Business & Tech / SMS भेजने से ज्यादा सुरक्षित क्यों है वॉट्सऐप मैसेज करना? FBI की चेतावनी आपके लिए भी काम की
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website